न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
लोहियानगर थाना अन्तर्गत मोहल्ले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना में आज पुलिस 2 अपराधियों को चोरी की मोटरसाइकिल एवं मास्टर चाभी के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 5 जनवरी को चोरी हुई मोटरसाईकिल मामलें में लोहियानगर थाना को वादी अमित कुमार पे०-स्व० शशिकांत झा सा०-नौलागढ़ थाना-भगवानपुर वर्तमान पता लोहियानगर वार्ड नं0-28 थाना-लोहियानगर जिला-बेगूसराय के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया की करीब 11:00 बजे दिन में अपने नवनिर्मित मकान के पास मोटरसाईकिल लगाकर घर के अंदर गया था। उसी दौरान अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा इनकी मोटरसाईकिल की चोरी कर ली गई थी। जिसके संबंध में लोहियानगर थाना कांड सं0-04/25 दिनांक-05.01.25 धारा-303 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
लोहियानगर थाने की पुलिस टीम के द्वारा सूचना/आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त अपराधकर्मी साकेत कुमार उर्फ छोटू पे०-ललन कुमार सा०-सैदपुर थाना-गोपालपुर जिला-भागलपुर को लोहियानगर स्थित डांस क्लब के पास से पकड़ा गया। जिसके पास से 01 मोबाईल एवं 03 मास्टर चाभी बरामद किया गया। जिसे विधिवत जप्त करते हुए पूछताछ करने पर चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया तथा इसके निशानदेही पर इनके एक अन्य सहयोगी साथी संजीव कुमार उर्फ राधे पे०-विधासागर साह सा०-बरहपुर थाना-मोकामा जिला-पटना को उनके घर से पकड़ा गया एवं विधिवत तलाशी मे चोरी की हीरो स्पेलेडर मोटरसाइकिल एवं 02 मोबाईल बरामद किया गया। इसे भी विधिवत जप्त किया गया तथा पकड़ाए दोनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए विधि-सम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम / पता :-
(01.) साकेत कुमार उर्फ छोटू पे०- ललन कुमार सा०-सैदपुर वार्ड नं0-07 थाना-गोपालपुर जिला-भागलपुर।
(02.) संजीव कुमार उर्फ राधे पे०-श्री विधासागर साह सा०-बरहपुर वार्ड नं0-09 थाना-मोकामा जिला-पटना।
साकेत कुमार उर्फ छोटू का आपराधिक इतिहासः-
01. बरौनी थाना कांड संख्या-248/20 दिनांक-12.07.20 धारा-392 भा०द०वि० ।
02. फुलवड़िया थाना कांड संख्या-102/20 दिनांक-28.07.20 धारा-392 भा०द०वि० ।