न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती को काफी धूमधाम से कॉलेज इकाई के उपाध्यक्ष करण कुमार के नेतृत्व में मनाया गया।
इस अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहा है। इसी निमित्त आज आरसीएस कॉलेज मंझौल में स्वामी विवेकानंद की विचारगाथा को सभी कार्यकर्ताओं के बीच विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ता रखते हुए उनके जीवनगाथा से सीखने की अपील की।
कॉलेज इकाई के उपाध्यक्ष अभय कुमार एवं प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेतनिशा शांडिल्य ने कहा कि छात्र जीवन में युवा दिवस हम सभी युवा तरुणाई को मनाना चाहिए और सीख लेना चाहिए अपने जीवन काल में अनुशासन के पंक्ति में रहते हुए देश व राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से स्वामी विवेकानंद के सोच के साथ चलने का प्रयास करें।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू एवं जिला सहसंयोजक रवि कुमार ने कहा कि स्वामीजी का क्या संदेश, सुंदर सुहाना अपना देश जैसे वातावरण को विद्यार्थी परिषद समाज के अंदर बनाने का हमेशा से प्रयासरत रहा है। इसी निमित्त आज भी हम सभी युवा तरुणाई काफी धूमधाम से इस राष्ट्रीय युवा दिवस को मना रहे हैं।
छात्र नेता राधे कुमार एवं जयमंगला प्लस टू इकाई के मंत्री श्याम ने कहा कि आज हम सभी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा पुष्पांजलि करके स्वामी विवेकानंद को याद कर रहे हैं एवं उनके विचारगाथा को आदान-प्रदान करते हुए उनके जीवनी से हम सभी युवा साथियों को सीखने की अति आवश्यकता है। जिससे समाज हमारा उत्कृष्ट स्थान पर पहुंचे।
इस मौके पर उपस्थित, नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, अमित कुमार सिंह गप्पू, खेल मंत्री अर्जुन, सहमंत्री रिशुराज, शिक्षक कार्यकर्ता अर्जुन, रौशन, राधे, दीपू, धीरज, आशीष, प्रियदर्शनी झा, शालिनी राज, सगुन भारती, श्यामली, पल्लवी, आँचल, शिवानी, पूजा आदि सभी सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।