• मुफस्सिल थाना को आज दिनांक 09.01.25 को समय करीब 10:00 बजे (AM) में भवेश कुमार पे०-मनोज कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह सा०-संतनगर बड़ी एघु वार्ड नं0-45 थाना-मुफस्सिल जिला-बेगूसराय के द्वारा थाना पर पहुँचकर सूचना दिया गया की इनके भाई शिवेश समदर्शी कल सुबह समय करीब-08:00 बजे अपने मोटरसाईकिल से व्यवहार न्यायालय, बेगूसराय के लिए निकला था जो अब तक घर वापस नही पहुँचा है, उनके मोबाईल पर कॉल लगाने पर रिंग भी हो रहा है परन्तु फोन रिसिव नहीं कर रहा है।
• सूचना पर अविलंब मुफस्सिल थानाध्यक्ष के द्वारा सशस्त्र बल के साथ सूचक भवेश कुमार को साथ लेते हुए उनके भाई के मोबाईल नंबर का लोकेशन का पता किया जा रहा था उसी दौरान पुनः सूचना मिली की सूजा चौड़ में 01 व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
• तत्पश्चात सूचना के आलोक में मुफस्सिल थानाध्यक्ष, लोहियानगर थानाध्यक्ष, सशस्त्र बल के साथ सूचनानुसार सूचक को साथ लेते हुए सूजा चौड़ स्थित स्थल के पास पहुँचे जहाँ कुछ ग्रामीण लोग मौजूद थे। शव का शिनाख्त कराने पर सूचक के द्वारा ही शव की पहचान अपने सगे भाई शिवेश समदर्शी उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में की गयी। उपस्थित लोगों के द्वारा बताया गया की उक्त व्यक्ति को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर हत्या की गयी है।
• पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल की जाँच FSL टीम से करायी जा रही है तथा मृतक के शव को विधिवत पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
• पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वंय अविलंब घटना स्थल पर पहुँचे तथा निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 बेगूसराय के नेतृत्व में मुफस्सिल थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए अपराधकर्मियों की पहचान स्थापित की जा रही है। विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।