मुंगेर ::–
रोहित कुमार / प्रेम कुमार :-
गर्मी अभी दस्तक दी ही है। लेकिन कई प्रखंडों में पानी की समस्याएं उत्पन्न हो गई है। पानी का अनावश्यक दोहन होने के कारण जल स्तर बहुत नीचे चला गया है।
मनुष्य अपने क्रियाकलापों से प्रदूषण इतना फैलाने लगा है कि उसका परिणाम अब उसे खुद ही भुगतना पड़ रहा है। वातावरण में गर्मी इतनी अधिक बढ़ गई है कि कहीं बाढ़ तो कहीं सुखार से मनुष्य जूझ रहे हैं।
इसी का परिणाम है कि अभी गर्मी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है कि मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जल संकट उत्पन्न हो गया है।
प्रखंड क्षेत्र के बैलबीमा गांव, हरपुर, शाहपुर, कल्याणपुर इत्यादि गांव में चापाकल एवं कुआं में पानी नहीं आने के कारण जल संकट उत्पन्न हो गया है।
तारापुर प्रखंड के एसडीओ को गांव वालों रमेश कुमार, दीन, भगत, दिवाकर कुमार, भरत शाह, रमेश चौहान, मोहन चौधरी, राजू, भीम आदि लोगों ने ऑफिस जाकर कंप्लेन किया। इन ग्रामीणों ने पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की आग्रह किया। जिससे इन लोगों की कठिनाइयां दूर हो सके।
एसडीओ ने क्विक एक्शन लेते हुए इस गांव में पानी टैंकर भेज कर सभी लोगों को पानी दिया, और बताया गया कि सुबह-शाम आप लोगों को पानी की सुविधा दिया जाएगा। जिससे आप लोगों को पानी की समस्या खत्म हो जाएगी। सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास किया जाएगा कि किसी भी व्यक्ति को पानी की समस्या नहीं रहे।