न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 140 जयंती पर चित्रांश मंच द्वारा जयंती समारोह सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मुंगेरीगंज में किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपमेयर अनीता राय, पूर्व प्राचार्य स्वप्ना चौधरी, अधिवक्ता सह भाजपा नेता अमरेंद्र अमर, अधिवक्ता प्रमोद मनुवंश, वार्ड पार्षद उमेश राय, चित्रांश मंच के समीर शेखर सहित उपस्थित अतिथियों ने राजेंद्र बाबू के चित्र पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद अतिथियों ने राजेंद्र बाबू के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा की।
अधिवक्ता अमरेंद्र अमर ने कहा की राजेंद्र बाबू न सिर्फ राष्ट्रपति थे, बल्कि वे स्वतंत्रता सेनानी के अलावा पत्रकार, साहित्यकार, कुशल राजनितिकार भी थे. वे सादगी के प्रतिमूर्ति थे। वे काफी मेघावी छात्र थे और संविधान निर्माण में उनकी महती भूमिका रही।
वहीं स्वप्ना चौधरी ने कहा की आज के वर्तमान बच्चों को हमारे महापुरुष राजेंद्र बाबू के व्यक्तित्व से परिचित कराना चाहिए ताकि आगे चल ये बच्चे राजेंद्र बाबू को अपना आदर्श समझ कर आगे बढ सके।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य जागरूकता एवं जांच शिविर भी लगाया गया। मौके पर दाँत, कान, नाक, गला सहित डायबिटीज और ब्लड प्रेसर का निशुल्क जांच किया गया। शिविर में ईएनटी चिकित्सक डॉ. रौशन, दंत चिकित्सक डॉ. आशीष आंनद, रजनी वर्णवाल आदि ने लगभग 100 से ज्यादा लोगों की चिकित्सा की और चिकित्सिय सलाह भी दी। कार्यक्रम में उपमेयर अनीता राय, स्वप्ना चौधरी, अधिवक्ता सह भाजपा नेता अमरेंद्र अमर, अधिवक्ता प्रमोद मनुवंश, शंकर सिंह, उमेश राय, पशु चिकित्सक संजीव सिन्हा, और चित्रांश मंच के संरक्षक समीर शेखर, पूनम शेखर, संजीत श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को राजेंद्र बाबू का चित्र देकर सम्मानित किया गया।