न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में बेगूसराय ने नवादा को 5 रन से हराया।
पहला सेमी फाइनल बेगूसराय और नवादा के बीच मैच खेला गया।
ट्रास जीत कर पहले बैटिंग करते हुए बेगूसराय 19.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। कप्तान लेका ने 24 गेंद में सर्वाधिक 55 रन बनाएं।
नवादा की ओर से सत्यम ने चार ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए। सचिन ने 4 ओवर में मात्र सात रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी नवादा की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 136 रन ही बना पाई।
शानदार रोमांचक मुकाबले में बेगूसराय की टीम ने पांच रन से जीत दर्ज किया।
बेगूसराय की ओर से हर्ष ने सबसे शानदार गेंदबाजी की. चार ओवर में मात्र 16 रन देकर एक विकेट चटकाए. नीतीश ने अपने टीम के लिए दो विकेट लिए.
नवादा की ओर से अंकित ने 54 और लव कुश ने 39 रन बनाए ।
हर्ष और अंकित को संयुक्त रूप से मैन ऑफ़ द मैच मैच का पुरस्कार भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय ऐश्वर्य कश्यप और मशहूर दंत चिकित्सक डॉ पुष्कर सर ने दिया .
ऐश्वर्य कश्यप सर ने दोनों टीम को बेहतरीन खेल खेलने के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दी. बचपन के दिनों को याद करते हुए क्रिकेट के उत्साह को साझा किया. कहा दोनों टीमों ने आज अच्छा खेली वाकई लग रहा था कि सेमी फाइनल का मुकाबला है।
डॉ. पुष्कर ने कहा कि एक-एक गेंद खेल में रोमांच पैदा करता रहा. आखिरी गेंद में जीत और हार का फैसला हुआ. क्रिकेट की जीत हुई ,खेल की जीत हुई। शानदार आयोजन के लिए जिला प्रशासन और शारीरिक शिक्षकों का धन्यवाद किया।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गया ने ट्रास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन बनाए। गया की ओर से राज कुमार ने 33 गेंद में सर्वाधिक 46 रन बनाए। औरंगाबाद की ओर से सौरव ने 19 रन देकर चार विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी औरंगाबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 126 रन ही बना पाई। औरंगाबाद की ओर से रवि शंकर ने 50 और अंकित ने 47 रन बनाए। गया की ओर से कुश आर्यन ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजकुमार को दिया गया।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 – 25 का 11वा दिन गांधी स्टेडियम बेगूसराय दर्शकों से रहा गुलज़ार . दोनों ही सेमीफाइनल मैच रहा काफी रोमांचक. आखरी गेंद तक चला मैच.
पूरे मैच के दौरान भारी संख्या में दर्शक रहे मौजूद।
बेगूसराय की जीत को लेकर तालियां बजाकर और झूम कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते दिखे दर्शक।
सेमी फाइनल का मुकाबला और मेजबान टीम बेगूसराय का मैच होने के कारण अच्छी खासी संख्या में दर्शक पहुंचे गांधी स्टेडियम।
शिक्षक गौरव कुमार पाठक भी शानदार कमेंट्री और प्रेरक कविताओं से खिलाड़ियों को करते रहे प्रेरित और भरते रहे खिलाड़ियों में उत्साह।
पूरे बिहार की 38 जिले की टीम भाग ले रही थी इस प्रतियोगिता में।गांधी स्टेडियम बेगूसराय में हुआ आज का दोनों सेमी फाइनल।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश भी मौजूद रहे।
इस टूर्नामेंट के आयोजन में शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम ,रितेश, मणिकांत आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही है ।