न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
लोहिया नगर स्थित झुग्गी झोपडी मे रहने वाली शीतल कुमारी 38वी नेशनल सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व बिहार की ओर से करेगी। यह प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन दिनांक 30 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक पंचकुला, हरियाणा के तन्नु देवी, स्टेडियम मे किया जा रहा है। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के त्तवावधान मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे देश भर के खिलाडी सब-जूनियर वर्ग मे भाग ले रहे है।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि उपरोक्त राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियेगिता मे बेगूसराय के लोहिया नगर के ओवर ब्रिज के पास स्थित झुग्गी-झोपडी मे रहने वाली शीतल कुमारी 24-26 किलोग्राम भार मे बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी ।
गौरतलब है कि शीतल कुमारी पिछले दो वर्षों से माया कौशल्या फाउंडेशन द्वारा जनसहयोग से संचालित बच्चों की पाठशाला में संचालित ताइक्वांडो केंद्र मे प्रशिक्षक मणिकांत के निर्देशन मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है ।
बच्चों की पाठशाला के निदेशक रौशन कुमार ने बताया कि शीतल शुरु से ही लगनशील रही है , शीतल ने विगत मे आयोजित चार जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियेगिता व तीन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियेगिता मे स्वर्ण पदक जीत चुकी है तथा दो राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकी है ।
शीतल कुमारी को कार्यकारी अध्यक्ष,बीटीएमयू सह जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल,उपाध्यक्ष वागीश आनंद,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कनोजिया,वार्ड पार्षद विनय मिश्रा,जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती,जिला कोच मणिकांत, रिफाइनरी कर्मी इन्कु कुमार ,बच्चों की पाठशाला के रौशन कुमार ,बरौनी ताइक्वांडो क्लब कोच मो.फुरकान,बलिया के प्रशिक्षक मनोज कुमार स्वर्णकार, वरीय प्रशिक्षक राम सुमरण,तेघडा क्लब के कोच श्याम किशोर सिंह,कोच श्याम कुमार राज, महेंद्र कुमार, शिव कुमार ,रुपेश कुमार, चौधरी जिशान आदि खेल प्रेमियों ने जीत हेतू शुभकामना एवं उज्जवल भविष्य की कामना दिये।