न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र परिसर मे कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी की ओर से देर संध्या बड़े ही धूम-धाम से बाल दिवस मनाया गया ।
बाल दिवस के उपलक्ष्य मे एकेडमी मे मौजूद सैकड़ों खिलाड़ियो के बीच विभिन्न क्लब के प्रशिक्षकों के द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बाल दिवस कि शुभकामनाऐ दिया गया ।
मुख्य अतिथि के रुप मे कल्याण केन्द्र के उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने अपने संबोधन मे खिलाडियों को कहा कि आप दृढ संकल्प के साथ निरंतर अभ्यास कीजिय तो आप निश्चित रुप से सफल होंगे साथ ही। उन्होंने कहा कि अब खेल मे भी खिलाडियों को कैरियर बनाने की अपार संभवानाऐ है, बिहार राज्य सरकार के द्वारा “मेडल लाओ नौकरी पाओ” के तर्ज़ पर उत्कृष्ट खिलाडियों के लिए वैकेंसी ओपेन किया गया है, अंत मैं बच्चों को उन्होने बाल दिवस की शुभकामनाएं दी ।
मौके पर मौजूद एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक सह जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, जिला कोच मणिकांत, बोकारो स्टील प्लांट सीआईएसएफ मे कार्यरत सह राष्ट्रीय पदक विजेता बबलू यादव, प्रशिक्षक श्याम कुमार राज , अंतरराष्ट्रीय खिलाडी सौरव कुमार,राष्ट्रीय खिलाडी सह रिफाइनरी कर्मी राजवंशी कुमार आदि ने छोटे-छोटे बच्चो व खिलाडियों बाल दिवस की शुभकामनाएँ दी।
बाल दिवस के उपलक्ष्य मे कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाडी राज कुमार उर्फ़ राजा को मध्य प्रदेश, विदिशा मे आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स (SGFI) ताइक्वांडो (बालक-बालिका) प्रतियोगिता मे रजत पदक जीतने पर एकेडमी की ओर से सम्मानित किया गया । अंत मे आकर्षण का केंद्र बच्चों के द्वारा केक काटकर तथा मिठाई खिलाकर बाल दिवस हर्ष-उल्लास से मनाया गया ।
जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।