Wed. Feb 12th, 2025

राज्यस्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय की टीम शेखपुरा रवाना

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बिहार खेल विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं शेखपुरा प्रशासन (खेल विभाग) के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विधालय ताइक्वांडो (बालक) 17 (आयु वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन शेखपुरा जिला मे स्थित मे जवाहर नवोदय विधालय मे दिनांक 26 से 28 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है ।

इस प्रतियोगिता मे बेगूसराय के 17 आयु वर्ग से तेरह ताइक्वांडो बालका खिलाड़ी भाग ले रहे है ।
इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे भाग ले रहे बालका खिलाड़ियों को बेगूसराय खेल विभाग द्वारा जर्सी-पेंट देकर शेखपुरा के लिए रवाना किया गया ।

मौके पर मौजूद खेल विभाग के विश्वजीत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, जिला कोच मणिकांत, बलिया ताइक्वांडो क्लब कोच मनोज कुमार स्वर्णकार,बेगूसराय के एकलव्य कोच विपुल कुमार आदि ने खिलाडियों को मेडल जीतने हेतु शुभकॉमना दिये ।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि अंडर 17 बालक टीम इस प्रकार से है – अमन कुमार (एस वी आर हाई स्कूल तेघरा), उदित कुमार (बी एस एस कॉलेजिएट स्कूल), रोशन कुमार (बी एस एस कॉलेजिएट स्कूल), अनिकेत कुमार (मध्य विद्यालय चकिया पुनर्वास), कृष कुमार (विवेकानंद पब्लिक स्कूल छोटी बलिया), आदर्श कुमार (मध्य विद्यालय चकिया पुनर्वास), रवीश कुमार (सेंट जूडस पब्लिक स्कूल फुलवरिया), मृत्युंजय कुमार (विकास विद्यालय डुमरी), जीत कुमार (आर के सी हाई स्कूल फुलवरिया) आदित्य राज (बी एस एस कॉलेजिएट स्कूल) एमडी आकिब (उडान
इंटरनेशनल स्कूल बेगूसराय) प्रिंस कुमार (एस बी एस एस कॉलेज एनएच 31), राज कुमार( बी एस एस कॉलेजिएट स्कूल ),
अंडर 17 बालक एकलव्य : रणवीर कुमार, अनुराग कुमार, सौरभ कुमार, मोहम्मद अली, आर्यन कुमार, सभी बच्चे बी एस एस कॉलेजिएट भाग लेगें ।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed