न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ बेगूसराय, शेखपुरा , नालंदा , समस्तीपुर , भागलपुर, शेखपुरा, भागलपुर , क्रीडा भारती , खगड़िया, नौगछिया और सारण की दोनो वर्ग की टीम प्री क्वार्टर फाइनल मे
@ दो दिवसीय प्रथम राज्यस्तरीय लगोरी प्रतियोगिता के पहले दिन बालक वर्ग मे 32 जिले व बालिका वर्ग मे 24 जिले के खिलाडियो के बीच रोचक मुकाबले खेले गये ।
बिहार राज्य लगोरी संघ के सचिव रणधीर कुमार ने बताया कि बालक वर्ग मे 32 टीमो को 8 पुल मे बांटा गया है । लीग मैच के समाप्ति के बाद बालक वर्ग से बेगूसराय, वैशाली , नालंदा , समस्तीपुर, भागलपुर, नवादा , क्रीडा भारती उत्तर बिहार , गोपालगंज, शेखपुरा, कटिहार , नौगछिया , लखीसराय, खगड़िया , सारण , मधुबनी और मुंगेर की टीम प्री क्वार्टर फाइनल मे पहुंची है ।
वही बालिका वर्ग मे बेगूसराय, सारण , शेखपुरा , पटना नगर , भागलपुर, रोहतास, नौगछिया, समस्तीपुर, खगड़िया , मुजफ्फरपुर, नालंदा और क्रीडा भारती उत्तर बिहार की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल मे अपना स्थान सुरक्षित किया है ।
समाचार प्रेषण तक प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले जारी थे ।
लीग मुकाबले मे गुलशन, शिवम , पंकज कुमार, जीतेन्द्र कुमार, प्रेम प्रकाश , फुल्टुश, वैभव , अभिषेक मिश्रा , कुन्दन व बमबम ने रेफरी की भूमिका निभाई वही सत्यम व श्याम स्कोरर थे जबकि लगोरी संघ के संयुक्त सचिव मंजेश कुमार ने ऑखो देखा हाल सुनाया ।
इस अवसर पर श्रुति वर्मा ( मिस बिहार सेकेंड रनर) व शकुन्तला कुमारी ( रग्बी अन्तरराष्ट्रीय खिलाडी ) को सम्मानित भी किया गया ।
आयोजन सचिव वागीश आनंद ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह मे नगर विधायक कुन्दन कुमार व मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने आने की स्वीकृति प्रदान की है।



