न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग, बिहार सरकार, पटना एवं जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय विद्यालय बालक हैण्डबॉल अंडर-14 खेल प्रतियोगिता 2024-25 के दूसरे दिन आज गाँधी स्टेडियम बेगूसराय में खेले गए दूसरे दिन के मैच में
नालंदा ने गोपालगंज को 13-1 से, भागलपुर ने पटना को 13-9 से, एकलव्य की टीम ने दरभंगा को 15-3 से, नवादा ने समस्तीपुर को 11-5 से, शेखपुरा ने मधेपुरा को 7-0 से, सारण ने सहरसा को 9-0 से, नालंदा ने जहानावाद को 9-0 से, सीवान ने रोहतास को 7-1 से, पटना ने दरभंगा को 6-5 से, एकलव्य की टीम ने भागलपुर को 15-5 से, शेखपुरा ने नवादा को 10-4 से, भोजपुर ने सहरसा को 8-0 से, समस्तीपुर ने मधेपुरा को 3-2 से हराकर अपना-अपना मैच जीता।
जिला खेल पदाधिकारी,बेगूसराय श्री ऐश्वर्य कश्यप ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर आज के मैच की शुरुआत की। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल पदाधिकारी ने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों के बीच ऊर्जा का संचार होता है । खेल में कोई जाति-धर्म नहीं होता है । खिलाड़ी खेल भावना एवं अनुशासन से विजय प्राप्ति के लिए खेलते हैं । हर युवाओं को खेल से जुड़कर जीना चाहिए ।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी विक्की कुमार, अमित जायसवाल, बाबुल कुमार, अमन कुमार, रुपेश कुमार, मिराजुल, सन्नी कुमार, अलोक कुमार, मनोज कुमार तथा सुग्रीव कुमार का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक श्री विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरबिन्द कुमार, चिरंजीव ठाकुर, मणिकांत, रितेश, अमन, रामप्रवेश कुमार आदि मौजूद थे ।