न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के बैनर तले बरौनी रिफाइनरी के विकास से संबंधित व बरौनी रिफाइनरी कर्मचारियो के विविध मांगो के समर्थन मे बरौनी रिफाइनरी गेट नं 1 के सामने गांधी जी के प्रतिमा के सामने एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया। धरना की अध्यक्षता बी टी एम यू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, वरीय उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह तथा उपाध्यक्ष सहदेव साह ने संयुक्त रूप से की।
धरना को संबोधित करते हुए बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि वर्तमान बरौनी प्रबंधन के पास दूरदर्शी सोच का अभाव है । बरौनी रिफाइनरी व टाउनशिप के विकास से संबंधित योजनाऐ लम्बित पडी है लेकिन प्रबंधन कार्य की संपूर्णता के बदले कुंभकर्णी नीन्द्रा मे सोई है । उन्होने कर्मचारियो से आह्वान किया कि आपसी एकता व संघर्ष से ही सफलता प्राप्त हासिल होती है । बी टी एम यू , कर्मचारियो के हित के लिए निरन्तर संघर्ष करती रहेगी ।
बी टी एम यू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी विस्तार परियोजना के कार्य का समय से व सुरक्षित समापन हो । बीहट से लेकर बी एम पी तक की सडक जर्जर है इसे पक्कीकरण के लिए प्रबंधन को कई बार अनुरोध किया गया लेकिन प्रबंधन उदासीन रही है । उन्होने बी आर 9 के अंतर्गत मैनपावर निर्धारण करने की माॅग की ।
बी टी एम यू के वरीय उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि प्लांट व टाउनशिप के अन्दर सिविल मेन्टिनेन्स की स्थिति दयनीय है वही बी आर डी ए भी विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्तापूर्ण नही है , इसे सही करने के लिए प्रबंधन को पहल करनी चाहिए लेकिन रिफाइनरी प्रबंधन मूकदर्शक बनी हुई है ।
उपमहासचिव साइमन मूर्म ने कहा कि मीनिस्टीरियल, अस्पताल समेत कई विभागो मे लम्बे वक्त से बहाली नही की गयी है । वही कर्मचारियो के लिए टी पी एम कीट , सुरक्षा उपहार, नियमित जूता व पोशाक का वितरण लम्बे अर्से से नही हुआ है ।
धरना को एटक राज्य उपाध्यक्ष ललन कुमार, बी टी एम यू के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,एटक नेता प्रह्लाद सिंह, ललन कुमार, राजनीति सिंह, डोमन पासवान, रमेश मिश्रा , राम प्रमोद कुमार राय ,विभाकर कुमार, रंजन कुमार सिंह,नौजवान संघ के अभिनव कुमार अकेला,पुरूषोत्तम कुमार, ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर बी टी एम यू के सचिव संजीत कुमार, संजय यादव , नरेश कुमार, अनुज कुमार, देवदत्त प्रजापति , हरवेन्द्र कुमार, विशाल सिंह, नीतीश कुमार, अनन्त कुमार, सिरसेन्दु सेनगुप्ता, प्रदीप , मिथुन झा ,संतोष कुमार, पी सी पाठक , रमेश कुमार, अंकुश, राजकमल , मनोज यादव , मनीष कुमार समेत सेकडो की संख्या मे कर्मचारी उपस्थित थे। यह जानकारी वागीश आनंद जी ने दी।