न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बिहार सरकार खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय बालक अंडर-17 फुटबॉल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन दिनांक-27.09.2024 से बेगूसराय जिले में जी० डी० कॉलेज, बेगूसराय, के० एल० उच्च विद्यालय, मटिहानी एवं बी० एस० एस० कॉलेजिएट +2 विद्यालय के मैदान में आयोजित किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य के कुल 37 जिलों से 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल मैच में एकलव्य की टीम ने वेस्ट चंपारण को 2-0 से, किशनगंज ने गया को पेनाल्टी शूट आउट में 6-5 से, पूर्णिया ने भागलपुर को 1-0 से, मधेपुरा ने बेगूसराय को पेनाल्टी शूट आउट में 6-5 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
वही आज हुए सेमी फाइनल मुकाबले में एकलव्य की टीम ने पूर्णिया को 5-0 से, किशनगंज ने मधेपुरा को 2-1 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
आज के मैच में जिला खेल पदाधिकारी श्री ऐश्वर्य कश्यप ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर मैच प्रारंभ कराया । इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री ऐश्वर्य कश्यप ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों के बीच उर्जा का संचार होता है । खिलाड़ी खेल भावना और अनुशासन में सिर्फ विजय प्राप्ति के लिए खेलते हैं । हर युवाओं को खेल से जुड़ कर स्वस्थ्य जीवन जीना चाहिए ।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा प्रतिनियुक्त श्री शशि कुमार सुमन के नेतृत्व में मैच रेफरी अमन कुमार, रौशन कुमार, मोहन कुमार, राहुल कुमार, चयनकर्त्ता के रूप में श्री शत्रुधन सिंह एवं रजनीश पाण्डेय तथा फुटबॉल खेल के संयोजक चिरंजीव ठाकुर, शुभम कुमार, शशिकांत कुमार, रितेश कुमार, दीपक कुमार दीप, मणिकांत, अरविन्द कुमार, अरुणव पंकज, मनीष कुमार, चन्द्र किशोर कुमार, राम बाबू, अभय शंकर आर्या, अमरेश कुमार अंशु, सोनू झा आदि मौजूद थे।