मुंगेर ::–
मिथिलेश कुमार उर्फ प्रेम कुमार :-
मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में एक की मौत, दो जख्मी हो गए। यह मामला नगर मुख्यालय के सोहन यादव चौक के समीप, खड़कपुर जमुई मार्ग की है।
घटना के बारे में बताया गया कि दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार के आमने-सामने टक्कर होने से घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मृतक रानी सागर निवासी संजय कुमार बिन्द है। वहीं जख्मी विष्णु देव कुमार एवं संत टोला निवासी राजीव कुमार उर्फ राजीव रंजन को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने खड़गपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया।
डॉक्टरों ने संजय कुमार बिन्द को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजीव रंजन का इलाज पुलिस कस्टडी में किया गया।
घटना की सूचनाा मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार, पुलिस अंचल निरीक्षक बाल कृष्ण यादव ने घटना की जानकारी ली और उन्होंने बताया कि संजय कुमार बिंद के पिता नारायण मंडल के आवेदन पर राजीव रंजन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया गया। जख्मी संत टोला निवासी राजीव रंजन नेे बताया कि वह पेट्रोल पम्प तेल भरवाने के लिए जा रहा था कि सामने से तेज रफ्ताार में आए मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार धक्का मारा दिया।जिससे वह गिर गया और जख्मी हो गए।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। और शव को पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया गया है। उधर संजय के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।