बेगूसराय ::–
@ लोहिया नगर रेलवे गुमती से कुछ दूर पूरब की घटना
@ मृतक महिला को अपने सास के साथ झगड़ा हुआ
विजय श्री ::–
आज शनिवार को बेगूसराय बरौनी-कटिहार रेलवे खंड पर लोहिया नगर रेलवे गुमती से कुछ दूर पूरब लगभग 2 से 3 बजे के करीब घरेलू झगड़ा से तंग आकर एक महिला ने अपने 4 बच्चों के साथ अप में आ रही एक पैसेंजर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। जिसमें एक महिला समेत उनके एक बच्ची की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। वहीं उनके तीन बच्चे बाल-बाल बच गए।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर-परना गांव निवासी कृष्ण नंदन शर्मा की 37 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी और उनकी एक पुत्री श्वेता कुमारी के रूप में हुई है।
जबकि जिंदा बचे अन्य 3 बच्चों में एक लड़की सोनी कुमारी और दो पुत्र हिमांशु कुमार और राजा कुमार बाल-बाल बच गया।
बेगूसराय रेलवे थाना की जीआरपी थानाध्यक्ष हारून रशीद ने दोनों शव को रेलवे लाइन पर से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
बच्चों के तत्परता के कारण मृतक महिला की एक पुत्री सोनी कुमारी और दो पुत्र राजा कुमार और हिमांशु कुमार ने किसी तरह से अपना जान बचाने में सफल रहा।
मृतक महिला सुलेखा देवी के पति कृष्ण नंदन शर्मा परदेश में रहकर अपने बाल-बच्चों के लिए मजदूरी करता था। जो अभी घर से बाहर परदेश में है। इसी बीच मृतक महिला को अपने सास के साथ जबरदस्त झगड़ा हो गया। जिससे तंग आकर वह अपनी जीवन को समाप्त करने के लिए यह कदम उठाई। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।