न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ संघर्ष करने की आदत को विकसित करता है खेल – विकास वैभव
बेगूसराय में प्रथम जिलास्तरीय लगोरी प्रतियोगिता का शानदार शुभारम्भ आज किया गया।
संघर्ष करने की आदतो को विकसित करता खेल। जय – पराजय की चिन्ताओ से परे हटकर , सच्चा खिलाडी सतत् परिश्रम करता है । कोशिश करनेवाला खिलाडी ही कामयाबी को प्राप्त करता है – उपरोक्त बाते वरिष्ठ आई पी एस सह लेट्स इन्सपायर बिहार के संस्थापक विकास वैभव ने प्रथम जिलास्तरीय लगोरी प्रतियोगिता के उदघाटन भाषण मे कही ।
उन्होने कहा कि लगोरी , प्राचीनतम खेल है , इस खेल को नये स्वरूप मे जन जन तक पहुॅचाना है । उन्होने लगोरी के विकास हेतु हर संभव सहयोग का भरोसा जताया ।
उक्त अवसर पर बेगूसराय नगर निगम की मेयर पिन्की देवी ने कहा कि खेलकूद, स्वास्थ्य संरक्षण का निशुल्क साधन है । अनुशासित जीवन जीने मे खेल महती भूमिका निभाता है । अब तो खेल , रोजगार प्राप्ति मे भी सहायक है । उन्होने जिला लगोरी संघ को उत्कृष्ट आयोजन हेतु बधाई भी दी।
आगत अतिथियो का स्वागत करते हुए बब्बन कुमार पवन ने कहा कि लगोरी को जिले के सभी गाॅवो तक पहुंचाना , जिला संघ का अगला लक्ष्य है।
राज्य सचिव रणधीर कुमार ने अपने संबोधन मे इस खेल के पौराणिक इतिहास से अवगत कराया । साथ ही साथ आगामी चुनौतियो से अवगत कराते हुए उन्होने जिलेवासियो से सहयोग की अपील भी की ।
इस अवसर पर मो आजाद ( कोषाध्यक्ष, बिहार लगोरी संघ ) , ललन प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया । गीतान्जलि एवं उनके टीम के द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति की गयी । उद्घाटन सत्र का संचालन वागीश आनंद ( सचिव , बेगूसराय लगोरी संघ) व कृष्ण नंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रत्नेश कुमार टुल्लू ( कार्यकारी अध्यक्ष, जिला लगोरी संघ ) ने किया । मालूम हो कि इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता मे जिले की बालक वर्ग की आठ टीम व बालिका वर्ग की चार टीम हिस्सा ले रही है ।
बेगूसराय जिला लगोरी संघ के तत्वावधान मे प्रथम जिलास्तरीय लगोरी प्रतियोगिता , मटिहानी स्थित के एल उच्च विद्यालय मे शानदार अंदाज मे हुई । नामचीन आई पी एस विकास वैभव , मेयर पिन्की देवी , बब्बन कुमार पवन , रणधीर कुमार , रत्नेशकुमार टुल्लू, मो आजाद , अनुभूति कुमारी ( गार्गी जिला संयोजक , खगड़िया ) , वागीश आनंद , कुमारी अर्चना व मंजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस प्रतियोगिता का विधिवत रूप से किया ।अतिथियो ने मुकाबले का उद्घाटन मैदान स्थल का फीता काटकर व लगोरी ब्रेक कर किया । अतिथियो ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर उन्हे शुभकामनाऐ दी ।
गरिमामयी उपस्थिति – इस अवसर जिला लगोरी संघ के कोषाध्यक्ष अमित कुमार, फ्रेंड्स ऑफ मटिहानी के संस्थापक सदस्य सुनील कुमार, राम रतन सिंह, तरूण कुमार, लेट्स इन्सपायर बिहार के बेगूसराय टीम के सदस्य ब्रजेश कुमार , रणधीर कुमार भीमा , गार्गी चैप्टर बेगूसराय की संयोजिका बिन्दु कुमारी समेत काफी गणमान्य उपस्थित थे । इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे जीतेन्द्र कुमार, शिवम कुमार, पंकज कुमार, अभिनव कुमार, प्रवीण कुमार, मंजीत , अमित , अमन , सुधाकर , फुल्टुश, सुमन कुमारी , साक्षी सिंह, शालू कुमारी, क्रीडा भारती के जिला मंत्री राजकुमार का विशेष योगदान रहा ।
इस मौके पर लगोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संदीप गुरव, संयुक्त सचिव तुषार जाधव ने आयोजक को अपनी शुभकामनाऐ दी । जिला सचिव वागीश आनंद ने बताया कि इस प्रतियोगिता से राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु बेगूसराय टीम का चयन किया जाएगा ।