न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय गढ़हरा में गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा जागरुकता प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।
इस मौके पर 60 स्कूली बच्चों ने मॉडल बनाकर प्रस्तुति की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बरौनी रिफाइनरी के रवि भूषण कुमार , वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की थीम, ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’, के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं विकसित भारत की कल्पना को चरितार्थ करते हुए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत स्वच्छता ही सेवा आंदोलन 15 सितंबर 2018 को शुरू किया गया था, इसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में पूर्ण स्वच्छता की दिशा में प्रयासों में तेजी लाना है। यह गांव के स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए विरासत कचरे की सफाई और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के लिए एक बड़े पैमाने पर सामुदायिक एकजुटता अभियान है।
स्वच्छ भारत मिशन की पहल ‘स्वच्छता ही सेवा’ का उद्देश्य अधिकाधिक जन भागीदारी उत्पन्न करना, “स्वच्छता हर किसी का दायित्व है” की अवधारणा को सुदृढ़ करना है। सरकारी स्कूल के बच्चों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है।उन्हें केवल रास्ता दिखाना जरूरी है।
वहीं नगर परिषद बीहट के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहा कि बच्चों में चित्रांकन की प्रतिभा से सृजनात्मक ज्ञान दिखती है। राष्ट्रपति एवार्ड से सम्मानित जिला संघ गढ़हरा के स्काउट जिला सचिव जीवानंद मिश्र, राष्ट्रपति एवार्डेड सुरेंद्र कुमार ने कहा कि माता पिता और गुरु का आज्ञा मानने वाले जीवन में काफी आगे बढ़ते हैं।
समाजसेवी मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा, लाल बहादुर महतो,प्रथम उपमुख्य पार्षद पंकज मिश्रा,भासो कुंवर आदि ने भी इस जन जागरूकता कार्यक्रम की खूब सराहना किया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि रवि भूषण कुमार ने नगर परिषद बीहट के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, स्काउट जिला सचिव जीवानंद मिश्र, समाजसेवी मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा, सुरेंद्र कुमार, लाल बहादुर महतो, प्रथम उपमुख्य पार्षद पंकज मिश्रा व विद्यालय के शिक्षकगण और गढ़हारा ग्रामवासी की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
बाल संसद के प्रधानमंत्री नमन कुमार ने पुष्पमाला पहनाकर अतिथियों को सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक सिकंदर कुमार पासवान ने किया। मंच संचालन शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, अल्पना व अंकिता मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल के द्वारा सर्वश्रेष्ठ 12 बेहतर मॉडल प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें कक्षा अष्टम से नमन कुमार,पीयूष कुमार,अभय कुमार,अर्चना कुमारी,श्रेया भारद्वाज,आरफा नाज,सादिका प्रवीण,कक्षा सप्तम से साक्षी प्रिया, मन्नू कुमारी,मानवी कुमारी,सौरभ कुमार,कक्षा पांच से विश्वदीप कुमार शामिल हुए। इस मौके पर भाग्य नारायण कुंवर, नीलम कुमारी, कुमारी सुमित्रा, सुधीर कुमार वर्मा, मो खालिद सैफुल्लाह रहमानी, अभिषेक प्रसाद, संगीता कुमारी, उषा कुमारी तांती, सुनील कुमार मंडल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद हुए।