Fri. Jul 18th, 2025

भोजपुर जिले के संदेश में अंचल कमेटी का “हक दो वादा निभाओ” आंदोलन का किया भाकपा माले के द्वारा समीक्षात्मक बैठक।

@ 23 सितंबर को पुनः प्रखंड मुख्यालय के समक्ष तमाम भूमिहीन परिवार को 5 डिसमिल जमीन एवं अवासहीन परिवार को पक्का मकान के लिए होगा प्रदर्शन।

भोजपुर – संदेश।।

भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव संजय कुमार के अध्यक्षता में  संदेश पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ।
जिसमें हक दो वादा निभाओ आन्दोलन का समिक्षा करते हुए आगामी 23 सितम्बर 24 को पुनः प्रखंड मुख्यालय के समक्ष  तमाम भुमिहीन परिवार को 5-5 डी.जमीन ,सभी आवासहीन परिवार के लिए पक्का मकान और उदमी योजना के तहत  सभी गरीबों को दो दो लाख कि राशि देने की मांग को लेकर होगा।

वक्ताओं ने कहा कि पिछले महिना 23 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सभी  सवालों को लेकर अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को जरूरत मंद परिवारों को जमीन, पक्का मकान और 70 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुल 5570 फार्म  जामा किया गया है। जिसमें आय प्रमाण पत्र 2031, 5-5 डी. जमीन के लिए 1955 ,पक्का मकान के लिए 1584 जमा किया गया है वक्ताओं ने कहा अभी तो बहुत कम लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर लोग पहुंचे थे भारी बारिश के कारण अभी बड़ी संख्या का नही आ सके थे।

23 अगस्त से अभी तक अपनी अपनी जरूरत को लेकर पार्टी कार्यालय में फार्म लेकर आम जनता आ रही है। इससे उनकी समस्याओं को समझा जा सकता है। मामला कितना गंभीर है। इसको देखते हुए पुनः 24 सितंबर 24 को सरकार से जाति जनगणना में आये सभी 34% महागरीबों को 2-2लाख रू देने की माग का जोरदार आवाज उठाएगी।
हक दो वादा निभाओ अभीयान का बात जहाँ नही पहुंची है वहा पहुँचाने के लिए कार्यक्रम बनाया गया।

हर गांव में पार्टी संगठन का बिस्तार के लिए एक टीम बनाने का फैसला लिया गया। इसके साथ 3 सितंबर 24 को कोईलवर राजवाहा के अंतिम छोर तक पानी पहुँचाने को लेकर सन्देश प्रखंड के सरैंया संदेश चिल्होस में जनता रोड पर अनिश्चित कालीन रहने का फैसला लिया है और कही है कि यह सरकार किसानों का सिंचित जमीन को बंजर बनाने वाली है।
जिससे परेशान अब किसान अपनी जमीन में पानी पहुँचाने वाली नल को बंद करने का आवेदन पत्र देने पर बाध्य हो रहे हैं।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार  किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाने के लिए बनी नहरों को कटवा भरवा रही है।
इससे साबित हो रहा है कि यह सरकार किसान बिरोधी सरकार है
वक्ताओं ने तमाम लोगों को किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाने के लिए हो रहे आन्दोलन में हजार हजार के संख्या में भाग लेकर सफल बनाने का आहवान किया।

इस अवसर पर  भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव संजय कुमार, खेग्रामस जिला सचिव जीतन चौधरी,बीरबल यादव,भगवती चौधरी,राजेंद्र साव,संजय गुप्ता,जयराम पासवान, ददन पासवान, साधू कुशवाहा,लाली साव, नीलकमल वर्मा, सुकन चौधरी उर्फ खटी चौधरी आदि थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed