![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240829-WA0068-300x300.jpg)
बेगूसराय। 29 अगस्त 2024
एनसीसी के उत्तरोत्तर विकास के लिए 9 बिहार बटालियन एनसीसी के समादेशी पदाधिकारी कर्नल दीपक कुमार ने बटालियन के सभी यूनिट, ट्रूप अधिकारियों और सभी स्कूल एवम कॉलेज के प्रधान के साथ बरौनी में बैठक की। बैठक में बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल के एनसीसी एएनओ राजेश रंजन भी शामिल हुए। एएनओ राजेश रंजन ने बताया कि समादेशी पदाधिकारी भारतीय सेना के आर्म्ड रेजिमेंट से संबंध रखते हैं और इनका मुख्य उद्देश्य स्थानीय बच्चों को एनसीसी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा को निखारने के प्रति सजग करना है। समादेशी पदाधिकारी कर्नल दीपक कुमार ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे तिलैया सैनिक स्कूल के छात्र रहे हैं और अपने स्कूल समय वे एनसीसी कैडेट रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनका एनसीसी ज्वाइन करने का प्रमुख उद्देश्य है की एनसीसी कैडेट राष्ट्र के महत्वपूर्ण पदों पर जाकर एनसीसी के विकास के लिए कार्य करे। एनसीसी कैडेट हमारे देश का नवनिर्माता हो सकते हैं। इसलिय उन्हें इस प्रकार प्रोत्साहित किया जाय ताकि वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्वरूप का एक मॉडल बन सके। उन्होंने इसके लिए 15 अक्टूबर तक एक रूपरेखा तैयार कर अगली बैठक करने का प्रस्ताव दिया है। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अखिलेश कुमार ने दिया।