तेघड़ा ::– बेगूसराय ::–
आज गुरूवार को तेघड़ा चौक एनएच-28 पर बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। सड़क पार करने के क्रम में ट्रक ने छात्रा को रौंदा। जिसकी इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।
दुर्घटना की शिकार छात्रा की पहचान तेघड़ा नगर पंचायत के वार्ड संख्या -11 पुरानी बाजार निवासी राज कुमार साह की 16 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी के रूप मे हुई है।
घटना के बारे में बताया गया कि छात्रा रिया कुमारी इंटर की टयूशन पढ कर साइकिल से घर लौट रही थी। सड़क पार करने के क्रम मे ट्रक संख्या NL-01Q-0758 के चपेट में आ गई। ट्रक ने रौंद दिया।
आक्रोशित लोगो ने ट्रक का शीशा को चूर-चूर कर दिया। एनएच -28 तेघड़ा के पास घनी आबादी होने के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं होती रही है। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही व शिथिलता के कारण आए दिन लोग समय से पहले काल के मुँह में समा रहे है। जबकि प्रतिदिन वरीय पदाधिकारी जाम का नजारा देखते हुए गुजरते है। परंतु पुलिस बल की तैनाती करना मुनासिब नही समझते है।
अक्सर लोग सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। दुर्घटना की एक यह भी वजह है कि पुलिस की मिलीभगत से एनएच – 28 पर अवैध रूप से टैम्पो, ट्रैक्टर और सवारी गाड़ी खड़ा करना भी है।
इस तरह की अक्सर हो रहे सड़क दुर्घटना की निंदा आमलोगों ने की है। तथा तेघड़ा चौक एनएच- 28 पर गोलम्वर बनबाने तथा ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की माँग की है।