न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ उस राखी की कीमत नहीं लगाई जा सकती जिसे बहन ने अपने भाई के लिए खुद हाथों से तैयार कीया हो
@ भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन और भी प्यारा लगने लगता है जब बहने अपने हाथों से राखी तैयार करें और अपने अद्भुत प्रेम का प्रतीक भाई की कलाई पर बांधे
त्रिवेणी संस्था के 6 साल पूरा होने के उपलक्ष में एक दिवसीय राखी प्रशिक्षण निशुल्क कार्यशाला का आयोजन निजी स्कूल पोखरिया में किया गया।
प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागी बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य ने कहा की त्रिवेणी संस्था के द्वारा इस तरह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बच्चों के लिए वरदान है।
बच्चों को रंग बिरंगी राखी घरेलू सामान से बिल्कुल कम खर्चे में बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने रंग-बिरंगे राखी बनाई। राखी प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी बच्चों ने भाग लिया।
जिसमें त्रिवेणी संस्था के अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि शिक्षण के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण की भी जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार लेने वाले नहीं रोजगार देने वाले बने।
त्रिवेणी संस्था के सचिव अंजली प्रिया ने कहा कि बच्चों के बीच इस तरह की कार्यशाला से बच्चों को क्रिएटिव बनने में मदद मिलती है। बच्चे सीखते हैं बच्चो के बीच इस तरह के कैशल विकाश का प्रशिक्षण बहुत ही सराहनीय है।
कैसे वह घरेलू सामान का उपयोग करके अच्छी से अच्छी चीज बना सकते हैं जिन्हें हमें बाजार से खरीदना नहीं पड़ेगा और हमारे पैसे के भी बचत होगी और यह प्रशिक्षण प्राप्त कर हम स्वरोजगार का शुभारंभ भी कर सकते हैं।
मौके पर रिजवाना परवीन अदिति प्रिया ,बाल कृष्ण, गोपाल कृष्ण , रूनी कुमारी ,अंजली सिंहा ,सोनाक्षी कुमारी, चांदनी सिंहा , अंकिता कुमारी , आकांक्षा कुमारी , शिवानी कुमारी ,मुकेश कुमार मौजूद थे।