Sat. Jul 19th, 2025

विद्युत विभाग की लापरवाही से परिवार उजड़ा :: 40 वर्षीय युवक की मौत

भगवानपुर (बेगूसराय) ::– 

 

विद्युत विभाग की लापरवाही से आज फिर एक परिवार उजड़ गया। विद्युत विभाग लाख दावा कर ले, लेकिन वह जर्जर तार को नहीं बदलता है। जिसके कारण आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है।

यह घटना भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में अचानक 440 वोल्ट विधुत तार गिर जाने से एक 40 वर्षीया युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीशपुर गांव निवासी दिनेश राय पिता स्व.राम किशुन राय अपने घर के बगल के भुस्कार में दोपहर करीब 2 बजे भूसा रख रहे थे। इसी क्रम में अचानक 440 वोल्ट का जजर्र विधुत तार दिनेश राय के शरीर को स्पर्श करते हुए नीचे जमीन पर गिर गया। जिससे घटना स्थल पर ही दिनेश राय की तत्क्षण मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण जमा हो गए और जजर्र विधुत तार बदलने एवं मृतक को मुआवजा देने की मांग करने लगे। इधर घटना की सूचना पाते ही स्थानीय विधायक रामदेव राय,थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, एएसआई विनोद कुमार पाठक, बिजली विभाग के जेई ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, एसडीओ शुशील कुमार, जेई अरबिंद कुमार पंडित घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली एवं पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया।

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। ग्रामीणों के मांग पर बिजली विभाग के एसडीओ शुशील कुमार ने एक लिखित आश्वाशन दिया कि बजली बिभाग द्वारा 4 लाख रुपये एक सप्ताह में भुगतान कर दिया जाएगा।

उसके बाद पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमॉर्टम हेतु बेगुसराय भेज दिया। उक्त मृतक को तीन अबोध पुत्र एवं एक पुत्री है।

परिजनों के इस विकट स्थिति में ढांढस देने के लिए पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष राम नरेश राय, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मनीष कुमार, इंद्रदेव राय, टुनटुन यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण पुरुष एवं महिलाऐं उपस्थित थीं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed