न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
ब्रह्माकुमारीज प्रभु पसंद भवन बेगूसराय के द्वारा रक्षाबंधन के पूर्व अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही भव्य रूप एवं अलौकिक रूप से मनाया गया। इस विशेष मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रिफाइनरी टाउनशिप से सीजीएम श्री प्रशांत रावत जी एवं DGM श्री विलास कुमार उपस्थित हुए।
इस मौके पर सीजीएम श्री प्रशांत रावत सर ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी के द्वारा निरंतर मानवता के लिए प्रयास जो कर रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है। आज इस मौके पर उन्होंने मुझे यहां पर बुलाया इसके लिए मैं ब्रह्मा कुमारीज का बहुत शुक्रगुजार हूं। साथ ही साथ उन्होंने कहा वर्तमान समय जो मानव के अंदर आज दुख है ऐसी घड़ी में जो ब्रह्मकुमारी के द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान और योग सिखाया जाता है उससे महिलाओं के अंदर बहुत परिवर्तन आया है और उसका यही पॉजिटिव व्यू उनके परिवार को खुशहाल रखने में मदद कर रहा है। साथ ही साथ इस विशेष पावन अवसर पर बिहार झारखंड ब्रह्माकुमारी इंचार्ज आदरणीय रानी दीदी जी के पावन सानिध्य में यह महोत्सव मनाया गया।
दीदी जी ने अपने वरदानी बोल में कहीं की रक्षाबंधन में हम रक्षा सूत्र जो बांधते हैं तो आखिर हमारी रक्षा किससे होनी है हमारा शत्रु कौन है तो वास्तव में वह शत्रु कोई और बाहर संसार में नहीं हमारे अंदर जो पांच विकार है वही हमारा सबसे बड़ा शत्रु है और इस विकार रूपी शत्रु को दूर करने की ताकत संसार में किसी के पास नहीं है और वह ताकत सिर्फ परमात्मा से हमें मिल सकती है। इसलिए आज इस रक्षा सूत्र बंधवाने के पीछे यही एक मुख्य उद्देश्य है कि आज हम सबको परमात्मा की शक्ति प्राप्त हो ताकि हम अपने अंदर के शत्रु का नाश करें और अपने जीवन को सुख और शांति से भर सके।
इसके अलावा बेगूसराय ब्रह्माकुमारी प्रभारी बीके कंचन दीदी, अरेराज सिकटिया ब्रह्माकुमारी मीना दीदी जी, तेघर से आशा बहन जी, बलिया से विभा है। बेगूसराय से जयश्री सीता बहन, स्वीटी बहन, रंजीत भाई, सुधांशु भाई एवं शहर के और भी बिजनेसमैन जिसमें रंजन अग्रवाल, भूषण अग्रवाल, संजय कुमार, रामबाबू जी, डॉ आनंद के अलावा अन्य उपस्थित हुए।