![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240809-WA0120-300x300.jpg)
बेगूसराय। 9 अगस्त 2024
क्रांति दिवस के अवसर पर संकल्प दिवस के तहत भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र (सीटू), बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन और बिहार राज्य किसान सभा(जमाल रोड) के संयुक्त तत्वावधान में समाहरणालय के समक्ष संघर्ष संकल्प धरना का आयोजन किया गया। धरना की अध्यक्षता वरिष्ठ सीटू नेता सुरेश प्रसाद सिंह, बिप्राखेमयू जिलाध्यक्ष राम विलास सिंह की संयुक्त अध्यक्ष मंडली ने किया और संचालन सीटू नेता सह बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने किया। धरना को सम्बोधित करते हुए किसान नेता पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आरएसएस के इशारे पर काॅरपोरेट कम्पनियों के हाथ देश बेचकर कम्पनी राज स्थापित कर रही है। सीटू बिहार राज्य सचिव सह बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि श्रम कानून, समान काम का समान वेतनमान और न्यूनतम मजदरी कानून हमारे संविधान का हिस्सा है जिसकी हत्या की जा रही है। काॅरपोरेट परस्त सरकरी नीतियों के चलते मोदी नीतीश राज में ठेका संविदा ने तो सभी विभागों को अपने चंगुल में लेकर लूट का अखाड़ा बना लिया है। जिसका शिकार विद्यालय सफाई कर्मी और रात्रि प्रहरी सहित सभी ठेका संविदा कामगार बनने को मजबूर हैं ।
बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन नेता राभजन सिंह ने कहा कि भूमिहीन और कटाव विस्थापित दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। इसलिए इस ऐतिहासिक दिवस पर मोदी नीतीश सरकार को बेनकाब कर अपने हक अधिकार का संग्राम आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का दिन है।
धरना को ट्रेड यूनियन नेता रत्नेश झा, किसान सभा जिला सचिव दयानिधि चौधरी, रामाशीष राय, खेतिहर मजदूर यूनियन नेता सूरज रजक, राम बहादुर सिंह, बीएसएसआर यूनियन नेता आर एस राय, पी के वर्मा, किसान महासभा नेता बैजू सिंह, किसान नेता अरविन्द सिंह, रात्रि प्रहरी एसोसिएशन नेता ममता देवी, दिलिप ठाकुर, राहुल कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार और शहरी झुग्गी झोपड़ी मज़दूर नेता राजू श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने 9 अगस्त के ऐतिहासिक महत्व एवं किसानों मजदूरों के एकताबद्ध आन्दोलन और संघर्ष को मज़बूत बनाने का संकल्प लिया।