Wed. Feb 12th, 2025

संयुक्त ट्रेड यूनियन ने बजट की प्रति फूंक जताया विरोध

नारेबाजी करते हुए ट्रेड यूनियन के नेता
नारेबाजी करते हुए ट्रेड यूनियन के नेता

बेगूसराय। 09 अगस्त 2024

क्रांति दिवस पर संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा एक मार्च निकाल कर कैंटीन चौक पर बजट को मजदूर विरोधी बताते हुए बजट की प्रति को फूंक कर अपना विरोध जताया। यूनियन के नताओं ने कहा की यह विरोध 4 श्रम कोड वापस लेने, निजीकरण रोकने और 3 नये दमनकारी कानून रद्द करने देश को ठेका प्रथा से मुक्त करने, संविधान-लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ आवाज है। कार्यक्रम का नेतृत्व एटक जिला महासचिव प्रह्लाद सिंह, सीटू राज्य सचिव अंजनी सिंह, ऐक्टू जिला प्रभारी चन्द्रदेव वर्मा, बीटीएमयू के ललन लालित्य, आंगनबाड़ी जिलाध्यक्ष नीलम झा, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, ऐक्टू की जिलासचिव किरण देवी, किसान नेता अरविंद सिंह ने किया। उन्होंने भारत छोडों आंदोलन के अमर शहीदों को याद करते हुए सरकार के कार्पोरेट पक्षीय मजदूर विरोधी नीतियों पर जमकर हमला बोला। मौके पर राजेश श्रीवास्तव, शंभू देवा, नवीन सिंह, वीणा रानी, ललित यादव, शंकर साह, मुसहरू पासवान, वाॅबी देवी, सरोजनी देवी समेत स्कीम वर्कर्स और श्रम संगठनों से जुड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed