न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ खेल मंत्री ने किया विजेता खिलाड़ी को सम्मानित
बेगूसराय जिला में भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 150 खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स भागीदारी के साथ आज सफ़लतापुर्वक सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बेगूसराय प्रखंड (सदर) के प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार ने किया। इस मौके पर विकास विद्यालय के प्रमुख राज किशोर सिंह, बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सह अंतर्राष्ट्रीय वर्ग-1 रेफरी रजनीश भास्कर , कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर कुमार, सचिव भूपति गौतम, कोषाध्यक्ष हेमन्त कुमार, संयुक्त सचिव रोहन अभिषेक के अलावे सैकड़ों की संख्या में एथलीट उपस्थित रहे।
चैंपियनशिप के लिए बेगुसराय के बहार से क्वालिफाइड टेक्निकल ऑफिशियल अरविंद कुमार और दीपक कुमार भी उपस्थित रहे।
विजेता खिलाड़ियों को बिहार सरकार के खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता, राजकिशोर सिंह और रजनीश भास्कर के हाथो मेडल देकर सम्मानित किया गया