न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का निबंधन 16 अगस्त 2024 तक होगा। निबंधन जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा के द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 के आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का निबंधन कराने हेतु बेगूसराय जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला अंतर्गत +2 स्तरीय महाविद्यालय, मध्य/ माध्यमिक विद्यालय एवं निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निदेशित किया गया है। उक्त निदेश के आलोक में खिलाड़ियों का निबंधन दिनांक 16-08-2024 तक किया जाना अनिवार्य है।
इस प्रतियोगिता में कुल 17 खेल विधाओं यथा कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, कराटे, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, बुसु, कुश्ती, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, बास्केटबॉल, हैंडबॉल,फुटबॉल, योगा, रग्बी, शतरंज एवं क्रिकेट का (बालक एवं बालिका वर्ग हेतु आयु समूह 14, 17 एवं 19 वर्ष के लिए) का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों के पंजीयन दिनांक 16 अगस्त, 2024 की अवधि का निर्धारण भी किया गया है। प्रतियोगिता में अधिकाधिक प्रतिभागियों के पंजीयन/भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेगूसराय को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है ताकि आयोजन के संबंध में उन्हें विस्तार से जानकारी दी जा सके।
उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय के द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता की आयोजन तिथि की घोषणा 15 अगस्त के बाद किया जाएगा तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को निबंधन प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो प्रमाणक के साथ विगत वर्ष का अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति,विद्यालय के उपस्थिति पंजी की छाया प्रति, सक्षम पदाधिकारी द्वारा जन्म प्रमाण पत्र आदि पूर्ण रूपेण प्रपत्र में भरकर तीन प्रति(एक मूल प्रति सहित) में कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। उम्र की गणना दिनांक 31-12-2024 से की जाएगी।
किसी भी बिंदु अथवा पृछा होने की स्थिति में शारीरिक शिक्षक श्री अरविंद कुमार के मोबाइल नंबर-9122891573 एवं कन्हैया भारद्वाज के मोबाइल नंबर-7004733520 से संपर्क किया जा सकता है।