Wed. Feb 12th, 2025

सातवीं राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भाग लेंगे बेगूसराय के सात खिलाडी

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

सातवीं नेशनल कैडेट क्यूरोगी ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2024-25 का आयोजन दिनांक 02 से 04 अगस्त तक राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम , विशाखापटनम,आंध्र प्रदेश मे किया जा रहा है।

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे देश भर के खिलाडी कैडेट वर्ग मे भाग ले रहे है ।

जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया की बिहार के ओर से बेगूसराय के 3 बालिका व 4 बालक समेत सात खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।

श्री कुमार बताते है कि भाग लेने वाले खिलाड़ियो मे कैडेट बालिका वर्ग मे बरौनी प्रखंड की चाहत प्रिया भारती, बरौनी की दीक्षा श्री ओ, बलिया की सुप्रिया तथा बालक वर्ग मे बेगूसराय अनुमण्डल के आरव रंजन, तेघडा के सोनु कुमार,बरौनी से मानव कुमार तथा बीहट के उदित कुमार बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कोच श्याम कुमार राज के मार्गदर्शन मे खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता मे पदक जीतने हेतु अपना दम दिखायेंगे।

इन खिलाडियो का चयन विगत बेगूसराय मे आयोजित राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर किया गया है ।

चयनित सभी प्रतिभागियों को जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन,बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल,उपाध्यक्ष वागीश आनंद,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कनोजिया,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, रिफाइनरी कर्मी इन्कु कुमार ,बच्चों की पाठशाला के रौशन कुमार , जिला कोच मणिकांत, बरौनी ताइक्वांडो क्लब कोच मो.फुरकान,वरीय प्रशिक्षक राम सुमरण,तेघडा क्लब के कोच श्याम किशोर सिंह, बलिया के प्रशिक्षक मनोज कुमार स्वर्णकार, महेंद्र कुमार, शिव कुमार ,नीरज कुमार,रुपेश कुमार, चौधरी जिशान आदि खेल प्रेमियों ने शुभकॉमनाए दी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed