न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ बिहार में बढ़ रहे अपराध के खिलाफ इंडिया गठबंधन का बेगूसराय में आक्रोश पूर्ण प्रतिरोध मार्च के दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की, नेताओं के बीच बचाव के बाद आक्रोशित भीड़ हुए शांत
बिहार में गुंडाराज कायम हो गया है, जिस में भ्रष्ट अपराधी, भ्रष्ट मंत्री और सरकार में घनिष्ठ संबंध है। गुंडाराज के आतंक को झुठलाने के लिए रोज-बरोज भाजपा के 20 साल की बातों को उछालकर अपने कुकर्म को ढकने का प्रयास कर रहे हैं।
उपर्युक्त बातें बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ बेगूसराय में इंडिया गठबंधन द्वारा किए जा रहे आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के बेगूसराय जिला संयोजक पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने कहा।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने निर्णय लिया है कि गुंडाराज को खत्म करने के लिए भ्रष्टाचार पर आधारित शासन व्यवस्था और गुंडा समुदाय के गठजोड़ को तोड़ने के लिए जनता को जंग के मैदान में उतरना पड़ेगा, जिसकी पहली चेतावनी आज के प्रतिरोध मार्च के द्वारा दिया जा रहा है।
राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर पूर्ण रूपेण फेल कर चुकी है। जिसका जीता जागता उदाहरण है बिहार में प्रत्येक दिन सैकड़ों हत्या,अपहरण और बलात्कार की घटनाएं सीमा पार कर चुकी है। लोगों का जान माल खतरे में है। बिहार में महा जंगल राज कायम हो गया है।
केंद्र सरकार के इशारे पर बिहार सरकार यानी डबल इंजन की सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर खाना पूर्ति करते हुए सभी घटनाओं को दबाने की कोशिश कर रही है यह बिहार राज्य के लिए दुर्भाग्य है।
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामविलास सिंह और हारून रशीद खान ने संयुक्त रूप से कहा कि आज इंडिया गठबंधन के द्वारा बढ़ते अपराध को लेकर प्रतिरोध मार्च इंडिया गठबंधन के नेताओं के द्वारा किया गया, यह प्रतिरोध पूरे राज्य की राजनीतिक दिशा और दशा तय करेगा।
भाकपा माले के जिला मंत्री दिवाकर प्रसाद ने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार पूर्ववर्ती सरकार को बदनाम कर रही है वह खुद के गिरेबान में झांक कर देखें कि उनके शासनकाल में गुंडाराज काम हो गया है।
ज्ञात हो कि अपने पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 20 जुलाई 2024 को इंडिया गठबंधन के घटक दलों के द्वारा बेगूसराय में आक्रोषपूर्ण प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया जो प्रतिरोध मार्च का जत्था बेगूसराय जिला परिषद मार्केट से जुलूस की शक्ल में बढ़ते अपराध पर रोक लगाओ, बढ़ते अपराध पर राज्य सरकार शर्म करो, अपराधी शासन गठबंधन नहीं चलेगी जैसे नारे लगाते हुए विभिन्न चौक चौराहे होते हुए कैंटीन चौक पहुंचा कैंटीन चौक पर पहले से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
इस बीच आंदोलनकारी और पुलिस में तीखी नोंक झोंक हुई नेताओं के समझाने पर मामला शांत हुआ और जुलूस सभा में तब्दील हो गया सभा को एआईवाईएफ के जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला, एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, राजद के बेगूसराय जिला महानगर अध्यक्ष शिवजी महतो, प्रधान महासचिव अभिराम सिंह, महानगर उपाध्यक्ष महावीर यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह,मदन रजक, जिला कोषाध्यक्ष बहादुर यादव, जिला सचिव रामसखा महतो, प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमा उर्फ पिंटू किसान सेल से प्रेमलता कुमारी सुमन पासवान झुग्गी झोपड़ी अजय कुमार चंद्रवंशी नगर निकाय रामानंद यादव साहब पासवान,मोहम्मद मकबूल, मोहम्मद फैजुर रहमान, विकास पासवान,जितेंद्र कुमार, मुख्खी भगत,रामविलास यादव, अमरजीत साहनी,जियाउर रहमान,गंगाराम महतो, मोहम्मद कांग्रेस के भूटन साह नारायण सिंह, बृजेश कुमार प्रिंस, रामानुज कुमार,शशि शेखर राय सीपीएम से पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, कम के जिला मंत्री रत्नेश झा, पूर्व जिला मंत्री सुरेश यादव, दया निधि चौधरी, सूर्य नारायण रजक जिला परिषद अंजनी कुमार सिंह रामजी पासवान, सुरेंद्र शाह,वीआईपी से जय जय राम साहनी दुलारचंद सहनी युवा अध्यक्ष प्रदीप सहनी प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद सहनी, भाकपा माले के चंद्र देव वर्मा,बैजू सिंह, राजेश श्रीवास्तव, दीपक सिंह गोरी पासवान, मोहम्मद कमल, राजेंद्र पंडित, संजय ठाकुर छात्र नेता अजय कुमार,सोनू फरनाज विशाल कुमार इत्यादि थे।