![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240719-WA0010-300x300.jpg)
बेगूसराय। 19 जुलाई 2024
राज्य और जिले में बढ़ रही अपराधिक घटना को लेकर महागठबंधन ने अपराध विरोधी मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है। जिसके तहत 20 जुलाई को एक प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। इसको लेकर कार्यानंद भवन में महागठबंधन की एक बैठक आयोजित की गई। मौके पर महागठबंधन के संयोजक सह सीपीआई जिला मंत्री व पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने कहा की बिहार में अपराधी बेलगाम है, दिन-ब-दिन हत्या, लूट और बलात्कार की घटना बढ़ती जा रही है। सरकार मूकदर्शक और आदेश देने के सिवा कुछ नहीं कर पा रही है। ऐसी परिस्थिति में महागठबंधन ने अपराध विरोधी मोर्चा खोलने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि अपराधी के हौसले इतने बढ़ गए है की विपक्ष के नेता को ही टारगेट कर लिया जा रहा है। मुकेश सहनी के पिता की हत्या इसी घटना एक कड़ी है। विपक्ष ने इस तरह की प्रायोजित अपराधी घटना के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान किया है। जिसकी शुरुआत 20 जुलाई के प्रतिरोध मार्च से होगी।
ज्ञात हो कि राज्य में बढ़ रहे अपराधिक घटना और विपक्ष नेता मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद बिहार में विपक्षी पार्टी आक्रोशित है और यह पूरे बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की है।किया जाएगा।
मौके पर भाकपा माले के चंद्रदेव वर्मा, सीपीएम के रत्नेश झा, वीआईपी के डॉ. जितेन्द्र कुमार, एआईवाईएफ के जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला, एआईएसएफ राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, सीपीआई के संजीव सिंह आदि मौजूद थे।