न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव में जी लर्न “संसार” के अंतर्गत वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कलस्टर स्कूल डायरेक्टर डॉ जेबा तस्लीम के साथ-साथ रोटरी क्लब सदस्य मोदिता अग्रवाल असिस्टेंट गवर्नर, मयूर अग्रवाल प्रेसिडेंट बेगूसराय, विपुल मंगोतिया रोटी क्लब बेगूसराय सचिव ने पेड़ों की उपलब्ध करवाने के साथ-साथ पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
जी के तरफ से एकेडमी विजिट में जीवा तस्लीम शिक्षकों द्वारा दी जा रहे शिक्षण पद्धति को बारीकी से निरीक्षण किया व आने वाले समय के लिए एजेंडा निर्धारित की। जिसकी खुशबू आने वाले समय में देगी।
विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती शीतल देवा ने कहा कि जहां एक तरफ स्कूल अपने तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ जी एजुकेशन के बताएं मापदंडों के बल पर बुलंदी को छू रहा है वही वन महोत्सव का कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों का भाग लेना पर्यावरण के साथ-साथ स्कूल के लिए भी सराहनीय कदम है। श्रीमती देवा ने कहा कि आज मानव आधुनिक जीवन शैली विकास के नाम पर जिस प्रकार पेड़ो की निर्मम अंधाधुंध कटाई हो रही है जिससे नित्य नए मानवीय जीवन में चुनौतियां खड़ी हो रही है आज बेगूसराय जिले की प्रदूषण दर विश्व में सर्वोच्च स्थान पर पहुंच गई है। इसका एकमात्र कारण विकास के मापदंडों को पूरा करने के लिए हमने पर्यावरण संरक्षण को उचित कदम नहीं उठाए।
विद्यालय निदेशक डॉक्टर मनीष देवा ने जी ग्रुप के तरफ से पौधारोपण कार्यक्रम सह एकेडमिक विजिट के लिए उपस्थित डॉक्टर जेबा तस्लीम एवं रोटरी क्लब सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता के उनकी उपस्थिति को सराहा।