न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफाइनरी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के तहत बीआर टाउनशिप के जुबली हॉल में पहली बार एक कला प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वच्छता अभियान की थीम पर सभी बरौनी रिफाइनरी कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए बीआर विप्स सदस्यों द्वारा समन्वित किया गया था।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी द्वारा मुख्य महाप्रबंधकों, प्रतिभागियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में जुबली हॉल में किया गया।
कर्मचारियों ने पॉट पेंटिंग, टी-शर्ट पेंटिंग और रंगोली बनाने जैसी विभिन्न कला कार्य प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा, एक आंतरिक रचनात्मक प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें कर्मचारियों और उनके आश्रितों ने मधुबनी पेंटिंग, वॉल हैंगिंग, अपशिष्ट उत्पादों से बनी वस्तुएं आदि अपनी कलाकृतियां प्रस्तुत कर पूरे मन से योगदान दिया।
कार्यक्रम और प्रविष्टियों को कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी और अन्य आगंतुकों द्वारा खूब सराहा गया।
इस अवसर पर श्री प्रकाश ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलेगी। जिस तरह से अपशिष्ट पदार्थों से नए वस्तु का निर्माण किया गया है, यह बहुत ही प्रशंसनीय है।
श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी के कर कमलों द्वारा प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में रवि भूषण कुमार जी ,वरिष्ठ प्रबन्धक (कॉर्पोरेट संचार), बरौनी रिफाइनरी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।