Wed. Feb 12th, 2025

“ले संकल्प सभी मिलकर, स्वच्छ करेगे कण-कण” राज्य स्तरीय हास्य कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र मे सोमवार की शाम “राज्य स्तरीय हास्य कवि सम्मेलन” का आयोजन हुआ । कवियो की प्रस्तुति सुन दर्शक गुदगुदाते हुए तालियाॅ बजाते रहे ।

कवि सम्मेलन का आरम्भ प्रसिद्ध कवि और लोकगायक डा सच्चिदानंद पाठक ने वेद ऋचा से आरम्भ किया। उन्होने स्वच्छता की जागरूकता बढाने हेतु अपनी रचना से अपील की

तन स्वच्छ हो, मन स्वच्छ हो और स्वच्छ हो जीवन।
ले संकल्प सभी मिलकर
स्वच्छ करेगे कण – कण ।।
है स्वर्गिक आनंद इसी मे,
हो जन जन का नारा ।
देता है संदेश अहर्निश स्वच्छता का पखवाड़ा ।।

इसके बाद उन्होने बेगूसराय की महिमा बखान करते हुए ” मेरा बेगूसराय महान ” का सस्वर पाठ किया , जिसे सुनकर दर्शक देर तक तालियाॅ बजाते रहे ।

सीतामढ़ी से आए हास्य – व्यंग्य के कवि गीतेश ने अपनी रचना
अंदर रहने वाले ज्यादा है धनवान ।
शायद , इसलिए दरवाजे पर लिखा है
कुत्ते से सावधान ।।
से काफी गुदगुदाया ।

खगड़िया से आए युवा हास्य कवि कामरान अल्वी ने अपनी शायरी

ये सच है कि लडकियाँ , लडको से , आगे है सयानी है ।
मै अभी तक बाप हूॅ बच्चो का , वो बच्चो की नानी है ।।
से दर्शको को लोट पोट कर दिया ।

मुंगेर से आए कवि विजेता मुदगलपुरी ने अपनी अंगिका भाषा मे रचना
“इहो उमर मे छरपन काका तीनमहला फाइन गेलय ” सुनाकर दर्शको को ठहाका लगाने पर मजबूर किया ।

बेगूसराय के प्रसिद्ध हास्य कवि प्रफुल्ल चन्द्र मिश्र ने अपनी हास्य कविता
तेरी जुल्फो ने आजकल हंगामा मचा रखा है ।
कभी सब्जी , कभी दाल मे अपना जगह बना रखा है ।।
प्रस्तुत की तो दर्शक देर तक ताली बजाते रहे । दर्शको की फरमाइश पर उन्होने अपनी चर्चित कविता ” दिल्ली बहुत हसीन है ” सुनाकर वाहवाही बटोरी ।

नालंदा के कवि रंजीत दुध्धू अपनी रचना
“हम जीव है चिड़ियाखाना के ” पर भी देर तक तालियाॅ बजती रही । उन्होने अपनी हास्य – व्यंग्य की रचनाओ से प्रभावित किया ।

बेगूसराय के वरिष्ठ कवि अशान्त भोला ने अपनी मुक्तक

पत्थर सब रब नही होते
कंठ नीले सब नही होते
बताओ कौन पीता विष
अगर , हम नही होते

सुनाकर व्यवस्था पर प्रहार किया ।

पूरे कार्यक्रम के दौरान संचालक शंकर कैमूरी अपनी कविताओ से छाए रहे साथ ही साथ अपनी शब्द संयोजन से दर्शको को बांधने मे सफल रहे ।

इससे पूर्व बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक ( मानव संसाधन) डा प्रशान्त राउत, ऑफिसर एसोसिएशन के सी इ सी पीयूष राय, कोषाध्यक्ष प्रगति कुमार, बी टी एम यू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, कल्याण केन्द्र सचिव भोगेंद्र कुमार कमल सहित उपस्थित कवियो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया । आगत अतिथियो का स्वागत कल्याण केंद्र उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने किया ।

इस अवसर पर आशीष आनन्द ( उपमहाप्रबंधक ई एम एस ) , नीरज कुमार ( मुख्य प्रबंधक, सी एस आर ) , रविभूषण कुमार ( वरीय प्रबंधक, सूचना प्रसारण विभाग) , राय साहब ( वरीय प्रबंधक ई एम एस ) , धर्मेन्द्र कनौजिया ( कोषाध्यक्ष कल्याण केंद्र) , हरवेन्द्र कुमार, डा अशोक कुमार, बेबी कुमारी ( सचिव महिला क्लब) , गीतान्जलि कुमारी ( संयुक्त सचिव महिला क्लब) समेत काफी संख्या मे दर्शक उपस्थित थे । धन्यवाद ज्ञापन कल्याण केंद्र सचिव भोगेंद्र कुमार कमल ने किया ।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed