न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय डाक प्रमंडल में नये डाक अधीक्षक के रूप में श्री नीरज कुमार अपना योगदान दिए। 08.07.2024 को ही इनको यहां पोस्टिंग दिया गया था।
विदित हो कि 30.04.2024 से ही तत्कालीन डाक अधीक्षक श्री डी0के0 दास के रिटायरमेंट के बाद से ही डाक अधीक्षक, बेगूसराय का पद खाली था।
इस कारण से काफी किरकिरी हो रही थी। साथ ही कामकाज प्रभावित हो रहा था।