न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज मंगलवार की सुबह बेगूसराय में भीषण सड़क हादसे में 05 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबरों के अनुसार यह हादसा जिले के एफसीआई थाना के बिहट रतन चौक के पास हुई है। यहां यात्रियों से भारी ऑटो और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे 05 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 03 यात्री घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
F.C.I थानान्तर्गत घटित दुर्घटना के संबंध में प्रशासन की ओर से बताया गया है कि आज मंगलवार की सुबह में F.C.I_थाना को सूचना मिली कि बीहट स्थित रतन चौक के पास दो वाहनों में टक्कर हो गयी है जिसमें कुछ लोगों के मृत होने की सूचना है।
प्राप्त सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया गया तथा निर्देशानुसार F.C.I थाना की पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा सूचना अनुसार बीहट स्थित रतन चौक घटनास्थल पर पहुँचकर मामलें की जाँच / पड़ताल की गयी।
आसपास उपस्थित स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं जाँच-पड़ताल में पाया गया कि आज सुबह F.C.I_थानान्तर्गत रतन चौक के समीप दो वाहनो की आपस में टक्कर हो गयी जिसमें 05 लोगों की मृत्यु एवं 03 लोग घायल है।
पुलिस टीम के द्वारा घटित दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी मृतक / घायलों की पहचान स्थापित कर परिजनों को सुचित किया जा रहा है तथा घायलों को उचित ईलाज हेतू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तत्पश्चात् शव को विधिवत पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा जा रहा है।