बेगूसराय। 24 जून 2024
![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240624-WA0019-300x300.jpg)
एसबीएसएस महाविद्यालय बेगूसराय में सोमवार को विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक प्रथम समेस्टर 2024-28 के नामांकन के जारी सूची का ऑनलाइन नामांकन के लिए वेबसाइट का उदघाटन
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। प्राचार्य ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रथम सूची में महाविद्यालय के लिए लगभग 4800 छात्र छात्राओ को नामांकन हेतु आमंत्रित किया गया है। जिन्हें महाविद्यालय वेबसाइट www.sbsscollegebegusarai.com पर दिनांक 24 जून से 04 जुलाई तक अवश्य करा लेना होगा। तिथि समाप्ति के बाद किसी आवेदक छात्र छात्रा का नामांकन का कोई भी दावा नहीं रहेगा। उन्होंने छात्रों से कहा की नामांकन सिर्फ़ ऑनलाइन मोड पर ही होगा किसी के झासा में छात्र या अभिभावक नहीं आये।
इस उद्घाटन समारोह में शिक्षक डॉ. संजय भगत, डॉ. अमित कुमार गुंजन, डॉ. अरमान आनंद, डॉ. धनंजय कुमार शिक्षकेतर कर्मियों में तकनीकी सहायक महाशंक़र वर्मा, धीरज कुमार, अमित कुमार, राजीव कुमार, मुकेश कुमार, स्वाति कुमारी, रामसेवक कुमार, अरुण मालाकार, समीर कुमार, सलित कुमार झा, भानु चौधरी, कारी सिंह व अन्य उपस्थित थे।