न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप-सी, बेगुसराय प्रमंडल के कार्यकारिणी समिति की बैठक प्रधान डाकघर के परिसर में संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री रघुनंदन सहनी की अध्यक्षता में ऑनलाइन एवं भौतिक रुप से उपस्थिति के आधार पर आयोजित की गई।
सभा को संबोधित करते हुए श्री राम रंजन सिंह, प्रमंडलीय सचिव, बेगुसराय सह प्रान्तीय अध्यक्ष, विहार के द्वारा संगठन में एकता और अनुशासन बनाए रखने का अपील किया गया। उनके द्वारा “संघे शक्ति कलियुगे” के मूल मंत्र को याद दिलाया गया।
चुनाव आचार संहिता के कारण संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन अप्रैल में नहीं किया जा सका था। इस संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन दिनांक:30.06.2024 किया जाएगा।
विदित हो कि संघ के वर्तमान सचिव श्री राम रंजन सिंह, अगस्त 2024 में अवकाश ग्रहण करेंगे। फलतः इसी अधिवेशन में संघ का नेतृत्व नयी पीढ़ी को सौंप दिया जाएगा। इस कारण से यह अधिवेशन ऐतिहासिक होगा।
इस बैठक में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन विचार व्यक्त करने वालों में श्री सूरज कुमार, श्री रविकांत कुमार, श्री सुशील कुमार, श्री शंभू चौधरी, श्री अनुज कुमार, श्री कौशल किशोर भगत, श्री इफ्तिखार अहमद, श्री मनीष कुमार, श्री रामाश्रय कुमार, श्री उमाशंकर साह, श्री रौशन कुमार, श्री नवीन कुमार, श्री नीतीश कुमार इत्यादि सदस्यों ने अपनी राय व्यक्त किया।