एबीवीपी ने सुशील मोदी के निधन पर दी मौन श्रद्धांजलि
![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240515-WA0034-300x300.jpg)
बेगूसराय। 15 मई 2024
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री नेता सुशील मोदी के निधन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जीडी कॉलेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अपने पुष्पांजलि अर्पित की गई। मौके पर नगर उपाध्यक्ष एवं दर्शनशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद उस समुद्र की भांति है जिसमें नदी रूपी कार्यकर्ताओं का आना होता है एवं वह अपने हिस्से का कार्य करके अनंत में विलीन हो जाते हैं। सुशील मोदी भी इस कड़ी के एक उदाहरण है। हम ऐसे जांबाज कार्यकर्ता और अभिभावक खो दिए हैं। राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का विरासत यदि स्वर्णिम रहा है तो उसमें सुशील मोदी जैसे कार्यकर्ताओं का योगदान है। 1974 के आंदोलन के पुरोधा होने के साथ-साथ बिहार में जंगल राज के खिलाफ लड़ने वाले वे अकेला शेर थे। इनके निधन से विद्यार्थी परिषद परिवार को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है। नगर मंत्री अजीत कुमार एवं जीडी कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि आज के समय में सुशील मोदी जैसे कार्यकर्ता बहुत ही विरले ही पैदा लेते हैं जो सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लाठी खाकर सड़क पर लड़ते रहे। संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी उसका वह पालन करते रहे जिसका परिणाम हम बिहार में देख रहे हैं। कॉलेज मंत्री आलोक कुमार, मनीष कुमार और छात्र नेता कृष्ण कुमार ने कहा कि सुशील मोदी जी हमेशा विद्यार्थी परिषद के एक समान्य कार्यकर्ता की तरह बने रहे। छात्र नेता आकाश कुमार, उज्जवल कुमार और रोशन रोशन कुमार ने भी उनके जीवन के कई प्रसंगों पर प्रकाश डालें। मौके पर राकेश कुमार, जावेद, रोहित, गौरव, मंगल, रोशन, राहुल, सौरभ, मंजेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।