न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, बेगूसराय एवं खेल विभाग बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान मे लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में बेगूसराय जिले में 13 मई को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। आज नगर निगम क्षेत्र में शारीरिक शिक्षकों, खिलाड़ियों एवं आम लोगों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
इस रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों को आई.ओ.सी.एल बरौनी प्रबंधन के द्वारा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए टी-शर्ट एवं टोपी का वितरण किया गया। इस रैली को अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह, स्थापना उप समाहर्ता विजय कुमार, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी किशन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली गांधी स्टेडियम बेगूसराय से शुरू होकर नवाब चौक, पोखरिया, नगर पालिका चौक, काली स्थान मंदिर, विष्णुपुर होते हुए नौलखा मंदिर, सर्वोदय नगर, बड़ी एघु, होते हुए हेमरा चौक, रतनपुर होते हुए चट्टी रोड से मेन मार्केट होते हुए खेल विभाग कार्यालय तक रैली का आयोजन किया गया।
रैली में शामिल सभी खिलाड़ियों, शारीरिक शिक्षकों एवं आम लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए विभिन्न तरह के नारा लगाते हुए आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह के साथ शामिल होकर मतदान करने हेतु जिले के सभी नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। तथा उन्होंने आम लोगों से अपील की कि, मतदान के दिन पहले मतदान करें, उसके बाद कोई अन्य काम करें। आप अपने क्षेत्र के लिए कैसा नेता चुनते हैं, या आप पर निर्भर करता है। अगर आप अपने पसंद की सरकार बनाना चाहते हैं तो आने वाले लोकसभा चुनाव में अपना वोट अवश्य करें।
स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री किशन कुमार ने कहा कि मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से जिले के मतदान प्रतिशत जो विगत निर्वाचन में कम रहा है उसे बढ़ाने हेतु आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है इस बार खास करके वैसे मतदाता जो इस बार अपना पहली बार मतदान करेंगे उन्हें खासकर जागरूक किया जा रहा है ताकि वह अपने मतदान करने के प्रति उदासीनता नहीं बरते।साथ ही महिला एवं पी.डब्लू.डी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए एक मजबूत लोकतंत्र की नींव मजबूत करने की अपील की।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारिरिक शिक्षक अरविंद कुमार,चिरंजीव ठाकुर, रौशन कुमार,रितेश कुमार, राकेश कुमार गोलू, रितेश कुमार, शशिकांत,गोपाल कुमार, प्रिंस कुमार, अमन कुमार, अमरेश अंशु, शुभम, दीपक कुमार दीप, मणिकांत आदि मौजूद थे ।