न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय पुलिस को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब 01 लाख का ईनामी कुख्यात अपराधी सुशील कुमार राय को बेगूसराय पुलिस, आसूचना इकाई बेगूसराय एवं S.T.F SOG-03 की संयुक्त कार्रवाई में गजियाब (उ०प्र०) से गिरफ्तार किया गया।
घटना के संबंध में आपको बता दें कि बेगूसराय जिले के 01 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी सुशील
कुमार राय जो हथियार के बल पर हत्या, डकैती एवं आर्म्स एक्ट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करता था। जिसे अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा के नेतृत्व में बेगूसराय पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई बेगूसराय एवं S.T.F SOG-03 की संयुक्त कार्रवाई में गजियाबाद (उ०प्र०) के लोनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
सुशील कुमार, बेगूसराय जिले के तेघड़ा थानान्तर्गत, बनहारा का रहने वाला हैं। इनके बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा टीम का गठन कर उक्त कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी हेतु इसके छिपने के सभी संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी कराई जा रही थी।
अभियुक्त का नाम / पता एवं आपराधिक इतिहास :-
01. सुशील कुमार पे०-स्व० रामशरण राय सा०-बनहारा थाना-तेघड़ा, जिला-बेगूसराय।
आपराधिक इतिहासः-
(1.) तेघड़ा थाना कांड सं0-32/2001 दिनांक 25.02.2001 धारा-448/307/34 भा०द०वि० एवं परिवर्तित धारा-302/34 भा०द०वि० ।
(2.) बड़हिया थाना कांड सं0-47/2002 दिनांक 15.06.2002 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट।
(3.) तेघड़ा थाना कांड सं0-434/19 दिनांक 22.12.19
धारा-147/148/149/341/323/324/337/338/353/427/504/506/307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
(4.) तेघड़ा थाना कांड सं0-253/22 दिनांक 3.09.22 धारा-396 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट । (वांछित / फिरार)
(5.) तेघड़ा थाना कांड सं0-256/23 दिनांक 20.08.23 धारा-307/120 बी/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट । (वांछित / फिरार)
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियो को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।