Mon. Oct 20th, 2025

प्राइवेट जॉब के नाम पर खाता खुलवाकर ठगी करने वाले 03 साईबर अपराधी बेगूसराय से गिरफ्तार

 

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय में प्राइवेट जॉब के नाम पर खाता खुलवाकर ठगी करने वाले 03 साईबर अपराधी को बेगूसराय पुलिस टीम के द्वारा पटेल चौक एवं रेलवे स्टेशन बेगूसराय के निकट से गिरफ्तार किया है। इसके पास से विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड, कई मोबाईल फोन एवं सिम कार्ड भी बरामद किया गया है।

खबरों के अनुसार राजकुमार, पे०-मनोज चौधरी सा०-भवानंदपुर, थाना-वीरपुर, जिला-बेगूसराय के द्वारा साईबर थाना को सूचना दिया गया कि प्राइवेट जॉब देने के नाम पर ऑनलाइन खाता खुलवाते हुए फर्जी तरीके से फेसबुक के माध्यम से लोगों से ठगी कर उक्त पैसा को उसी खाता में मांगा कर राशि निकालते हुए खाता का दुरूपयोग किया जा रहा हैं। जिसके संबंध में वादी के आवेदन पर साईबर थाना कांड सं0 12/24 दिनांक-13. 04.24 धारा-467/468/4714/419/420/34 भा०द०वि० एवं 66 आई०टी० एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा कांड का उद्भेदन एवं संलिप्त साईबर अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु इमरान अहमद पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साईबर थाना के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 03 साईबर अपराधकर्मियों को बेगूसराय स्थित पटेल चौक एवं रेलवे स्टेशन के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त में

01. प्रिंस कुमार, पे०-अर्जुन ठाकुर थाना-नगर जिला-बेगूसराय,
02. अभिषेक कुमार उर्फ मोनू पे०-राजाराम, सा०-मुश्किपुर थाना-गोगरी जमालपुर जिला-खगड़िया एव

03. राजम कुमार पे०-चंद्रिका रविदास, सा०-द्वारनगर थाना-वारसलीगंज, जिला-नवादा को पकड़ा गया तथा तलाशी में 12 ATM कार्ड, 10 सिम कार्ड, 03 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड एवं 06 मोबाईल फोन को बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ में लोगो से ठगी करने में अपनी-अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया।

बरामदगी:-

01. ATM कार्ड -12

02. सिम कार्ड -10

03. आधार कार्ड :-03

04. पैन कार्ड -01

05. मोबाइल फ़ोन -06

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम / पता एवं आपराधिक इतिहास :-

01. प्रिंस कुमार पे०-अर्जुन ठाकुर थाना-नगर जिला-बेगूसराय।

02. अभिषेक कुमार उर्फ मोनू पे०-राजाराम, सा०-मुश्किपुर थाना-गोगरी जमालपुर जिला-खगड़िया ।

अपराधिक इतिहास :-

(क) नगर थाना कांड सं0-587/21 दिनांक 22.09.21 धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

03. राजम कुमार पे०-चंद्रिका रविदास, सा०-द्वारनगर थाना-वारसलीगंज, जिला-नवादा ।

‘छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed