न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ प्राचीनता में आधुनिकता का प्रतीक बने हिंदू नव वर्ष : एबीवीपी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न महाविद्यालय में प्राचार्य को भगवान राम की तस्वीर भेंटकर हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज हिंदू नव वर्ष है। जिसे सनातन परंपरा को मानने वाले हर्ष के साथ मनाते हैं क्योंकि यह नववर्ष वैज्ञानिकता का प्रतिनिधित्व करता है । आधुनिक विज्ञान एवं संस्कृति दोनों आधारों पर हिंदू नव वर्ष हमारी पहचान है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि हिंदू नव वर्ष के दिन ही भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ था, इसी तिथि को ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। यह अवसर किसानों के लिए भी नूतनता का प्रतीक है। इस तिथि को प्रकृति तो बदलती ही है साथ ही प्राकृतिक एवं नैसर्गिक सभी आयामों में नयापन आता है। इसलिए वर्तमान समाज को चाहिए कि वह हिंदू नव वर्ष को हर्ष के साथ मनाए और अपने जीवन में नयापन लाये।
नगर मंत्री अजीत कुमार एवं जीडी कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष इसे उल्लास के साथ मनाती है। इस वर्ष हम लोग भगवान राम के राज्याभिषेक के कारण उनकी प्रतिमा वितरित किए हैं। उनके आदर्श वर्तमान समाज के लिए अति आवश्यक है।
कोऑपरेटिव कॉलेज अध्यक्ष छोटू कुमार एवं जीडी कॉलेज मंत्री आलोक कुमार ने कहा कि आज के समय में सनातन परंपराओं को आत्मसात करने की जरूरत है। इसके बिना हम अधूरा हैं।
इस अवसर पर राहुल, शुभम , छोटू, गोलू ,मंगल ,अनीश, राकेश, अमन, सौरभ, कन्हैया, सुमन पुष्कर, मनोज, राहुल, मुस्कान, नीतीश, शशि सहित कई कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।