Sun. Jul 20th, 2025

भारत की नेशनल हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन बने बेगूसराय के राजकुमार चौधरी

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले के रहने वाले राजकुमार चौधरी भारत में जल के प्रवाह का इस्तेमाल कर बिजली बनाने वाली कम्पनी जो ग्रीन एनर्जी उत्पादन में देश के अंदर अग्रणी भूमिका निभाती है। उसमें इनको चेयरमैन बनाया गया है।

आपको बता दें कि श्री चौधरी बी आई टी सिंदरी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर 1989 में इस कम्पनी में योगदान शुरू किये ।ये बेगूसराय के तेघरा प्रखंड स्थित गाँव गौरा -1 के कर्मठ ग़रीब किसान राम उजागर चौधरी के ज्येष्ठ पुत्र हैं ।राजकुमार चौधरी के तीन छोटे भाई एवम् एक बहन हैं ।इनके एक पुत्र एवम् एक पुत्री हैं । ये पहसारा के शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता रामजी सिंह के दामाद भी हैं ।कहा जाता है कि बड़े होने के लक्षण पालने में ही दिख जाते हैं वैसे ही श्री चौधरी शुरू से अपने वर्ग में सदा प्रथम स्थान पाते रहे । प्रारंभिक शिक्षा गाँव के मध्य विद्यालय में फिर माध्यमिक शिक्षा ओमर हाई स्कूल तेघरा से पूरी की।

बिहार इंजीनियरिंग बोर्ड से हुई डिप्लोमा की परीक्षा में राज्य भर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपना नाम रौशन किया ।तत्पश्चात् राज्य के अग्रणी इंजीनियरिंग महाविद्यालय बीआईटी सिंदरी में अच्छे रेंक के साथ दाख़िला लिया ।पिछले साल ही इन्होंने अपनी लगन एवम् कड़ी मेहनत के बल पे निदेशक के पद पे नियुक्त हुए थे ।एक साल के अंदर ही उन्होंने चेयरमेन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर का पद पाना बेगूसराय के लिए गौरव की बात है ।

चेयरमेन बनने पे बरौनी रिफाइनरी यूनियन के सचिव ललन लालित्य ,इण्डियन ऑफिसर एसोसिएशन के नेता मनीष बंधु ,रिसर्च प्रबंधक विद्यानंद शाही ,सहायक प्रबंधक रत्नेश ठाकुर ने फ़रीदाबाद स्थित उनके कार्यालय में जाकर शुभकामना दी एवम् अंगवस्त्र और पुष्प से सम्मानित किया ।बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सत्य प्रकाश जी ने भी श्री चौधरी को दूरभाष से बधाई दी एवम् लिखित संदेश भी भेजा ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed