नुक्कड़ नाटक के द्वारा छात्राओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक
बेगूसराय। 5 अप्रैल 2014
लोकसभा चुनाव को लेकर नये मददाता जो पहली बार या दूसरी बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, खासकर वैसी युवती जो अब अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी उनको चुनाव को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसी कड़ी में एस के महिला कॉलेज बेगूसराय में एनएसएस के तत्वाधान में 13 मार्च से 5 अप्रैल तक मतदाता साक्षरता कार्यक्रम के तहत विभित्र प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिनमें पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, क्विज, भाषण प्रतियोगिता, सेमिनार, नुक्कड नाटक आदि शामिल थी। इस प्रतियोगिता में कॉलेज की कई छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंतिम दिन नुक्कड़ नाटक के द्वारा चुनाव में मतदान करने के लाभ को बताया गया। नाटक के माध्यम से बताया गया की हर व्यक्ति को अपना मतदान करके सही व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए तभी देश में स्वस्थ लोकतंत्र कायम रहेगा। प्रतियोगिता में शामिल खुशी कुमारी, शोषिता, शमीम, भव्या ने पुरस्कार प्राप्त किये। ये सभी प्रतियोगिता एनएसएस पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा के निर्देशन में आयोजित किये गए। मौके पर कॉलेज प्राचार्य प्रो. बिमल कुमार, डॉ. रूमा सिन्हा, डॉ. शिखा, डॉ. संगीता, डॉ. शोभा एवं अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।