Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय लोक सभा चुनाव : कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को दिए गए कई निर्देश

विभिन्न कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा
विभिन्न कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा

 

बेगूसराय। 01 अप्रैल 2024

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, बेगूसराय रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में लोक सभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारी को लेकर जिला में बनाये गये सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों व वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, एडीएम पीजीआरओ, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता के साथ जिला स्तरीय अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों की समीक्षा की गयी। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने डीएम को बताया कि मानव बल संबंधित सभी आकलन कर ली गयी है। आवश्यकता अनुसार सभी लोगों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। सेक्टर पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। कर्मियों को ईभीएम संबंधित ट्रेनिंग अगले कुछ दिनों में दी जायेगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी एआरओ को नोडल बूथ, पीडब्लूडी संचालित बूथ एवं महिला संचालित बूथों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही ईभीएम संबंधित टीम भी तैयार कर लेने का निदेश दिया। वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी की समीक्षा के दौरान रूटचाट अनुसार बस एवं छोटी गाड़ियों का आकलन, डिसपेच सेन्टर पर वाहनों की उपलब्धता संबंधित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
बैठक में कंप्यूटर एप्लीकेशन्स एवं निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विभिन्न एप्लीकेशन्स यथा ईविगिल एप्प एवं सुविधा एप्प को मॉनिटरिंग करने के लिए आईटी मैनेजर को निदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी निदेश दिए गए। नाम निर्देशांक कोषांग को भी नामांकन संबंधी विभिन्न प्रारूप तैयार करने के लिए निदेश दिया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed