![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240330-WA0045-300x300.jpg)
राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी के द्वारा सक्रिय सदस्यता का प्रमाण पत्र किया गया वितरित
बेगूसराय। 30 मार्च 2024
चित्रांश समाज एक विवेकशील समाज है, हम सभी को आपसी भाईचारा के साथ समाज को साथ लेकर चलना है। साथ ही संगठन की मजबूती के लिए महासभा के संविधान के तहत कार्य करते हुए संगठन की सभी इकाइयों को जिला अध्यक्ष की सहमति और सहयोग से पूरे क्षेत्र में विकसित और मजबूत करना है। ये बातें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कही। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई बेगूसराय की एक आवश्यक बैठक शनिवार को चित्रगुप्त मंदिर बड़ी पोखर के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मदन प्रसाद ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री राजेश कुमार सिन्हा (अधिवक्ता )ने किया। बैठक में महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनहर कृष्ण अतुल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल किशोर वर्मा एवं जिला प्रभारी अशोक कुमार सिन्हा उर्फ मामा जी शामिल हुए।
बैठक में उपस्थित चित्रांशों को राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारी के द्वारा सक्रिय सदस्यता का प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर जिला सदस्यता प्रभारी नवीन शंकर प्रसाद, प्रदेश प्रतिनिधि ब्रजमोहन प्रसाद, प्रेम प्रकाश सिन्हा, रंजन कुमार, जिला संयुक्त सचिव राकेश कुमार अधिवक्ता, जिला सचिव आलोक रंजन सिन्हा, रमण कुमार, संजीव कुमार बुल्लु, सुमित कुमार, प्रिंस कुमार, मुकेश रंजन, प्रवीण कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा सहित जिले से कायस्थ महासभा के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन बेगूसराय जिला इकाई के संयुक्त सचिव राकेश कुमार ने किया।