Mon. Oct 20th, 2025

होली का सामान देकर भाईचारे के साथ होली मनाने का दिया सन्देश

साई रसोई कि टीम ने जरूरतमंद बच्चों के बीच वितरण किया रंग, अबीर, गुलाल और पिचकारी

200 से अधिक जरूरतमंद बच्चों के बीच सामग्रियों का किया वितरण

बेगूसराय। 24 मार्च 2024

कहा जाता है कि होली का मज़ा तभी है जब आपके आस पड़ोस के लोग भी आपके इस ख़ुशी में शरीक हो। लेकिन कई ऐसे इलाके है जहाँ के बच्चे आर्थिक अभाव के कारण होली खेल नहीं पाते। ऐसे ही बच्चों के बीच रविवार कि अहले सुबह टीम साईं की रसोई पहुँच कर बच्चों के बीच होली के सामान बाँट कर बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटी। अमित जायसवाल व पंकज कुमार के नेतृत्व में रामदीरी के महाजी टोला के झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे जरूरतमंद बच्चों के बीच साई रसोई कि टीम जाकर होली के सामानों का वितरण किया। इनलोगों ने सभी के सहयोग से तकरीबन 200 जरूरतमंद बच्चों के लिए गुलाल, पिचकारी, टोपी, लड्डू, बिस्कुट, टॉफी का वितरण किया।

 


टीम साईं की रसोई के सदस्य रौनक अग्रवाल, ज्ञान सिंह व राघव सिंह ने बताया हमलोगों के द्वारा हर साल होली के समय ऐसे ही जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुँच कर होली कि खुशियाँ बांटते है। इसी कड़ी में रविवार को हम सभी रामदीरी स्थित महाजी टोला जाकर जरूरतमंद बच्चों के बीच सामग्रियों का वितरण किया। टीम के अभिषेक, सुमित व प्रभाकर प्रताप सिंह ने बताया की समाज के संपन्न लोगों को भी अपने आस पास ऐसे जरूरतमंदों की मदद पर्व त्योहार के मौके पर करना चाहिए। ताकि सभी के बीच आपसी समरसता व सद्भाव बना रहे।
वहीं रामदीरी महाजी टोला के ग्रामीणों ने इन बच्चों के बीच सामग्री वितरण के बाद बच्चों की खुशियाँ देखकर काफी खुश हुए। और ऐसे नेक कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम में शैलेंद्र, अंकित, अभिषेक, रोहित, रंजन, अहान गुप्ता, सौम्या, ज्ञान सिंह, प्रभाकर प्रताप सिंह, रौनक सहित गाँव वासी व अन्य लोग मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed