@ बाबा साहब ने कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा, समाज शिक्षित बनेगा तब समाज का विकास होगा।
न्यूज डेस्क – बबलू कुमार – जहानाबाद –
बिहार में विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह के प्रयास से बिहार राज्य के सभी जिलों में शिक्षा में विकास को लेकर पटेल छात्रावास का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसको लेकर जहानाबाद जिला में पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट, बिहार के द्वारा नवनिर्मित “सरदार पटेल छात्रावास भवन” के उद्घाटन किया गया ।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होता है जो समाज ज्यादा शिक्षित है वह समाज ज्यादा विकास की ओर बढ़ रहा है इसलिए हम चाहेंगे कि पूरे बिहार के सभी जिलों में सरदार पटेल छात्रावास का निर्माण हो , सरदार पटेल छात्रावास का निर्माण होने के बाद बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पटेल समाज के गरीब बच्चे जो पढ़ने में तेज और मेधावी छात्र है लेकिन आर्थिक कमजोरी और सुविधा के अभाव में शहर में आकर अच्छी शिक्षा नहीं ले पाते हैं उन गरीब बच्चों के लिए यह सरदार पटेल छात्रावास की व्यवस्था की जा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आकर शहर में पटेल छात्रावास में रहे और अच्छे से शिक्षा ले कर के आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि बिहार के सभी जिलों में सरदार पटेल छात्रावास का निर्माण हो।
उसके बाद उन्होंने पटेल समाज के लोगों से अपील भी किया कि आप सभी समाज के बुद्धिजीवी आगे आए जिससे समाज का शिक्षा में विकास हो शिक्षा का विकास होने से समाज आगे जाएंगे और समाज के रहने वाले पढ़े लिखे बच्चे डॉक्टर इंजीनियर बन के समाज का नाम करेंगे। साथ ही कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि जो शिक्षित होगा वही बोलेगा ,शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दाहाड़ेगा इसलिए समाज से अपील है कि शिक्षित बनिए और आगे बढ़ीए। साथी कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल साहब का भी सपना था की जो समाज शिक्षित है वही सभी संस्थान और व्यवस्था में जाकर समाज का उत्थान करेगा इसलिए मेरा प्रयास है समाज शिक्षित बने जिससे समाज का विकास हो।साथ ही कहा कि पटेल छात्रावास में गरीब परिवार के मेधावी बच्चों को निःशुल्क शैक्षणिक गतिविधि से जुड़ी चीजें मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही ट्रस्ट द्वारा आने वाले समय में बिहार के शेष सभी जिलों में सामाजिक सहयोग से छात्रावास और पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर जहानाबाद के पटेल समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।