![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2024/03/VideoCapture_20240314-205825-300x300.jpg)
पहले दिन भिखारी ठाकुर की कालजयी नाटक बटोही का हुआ मंचन
देशभर से आए सम्मानित कलाकारों ने दी प्रस्तुति।
17 मार्च तक चलेगा या आयोजन
बेगूसराय : 13 मार्च 2024
संगीत नाटक अकादमी का 6 दिवसीय नाट्य महोत्सव कंकौल स्थित ऑडिटोरियम सह प्रेक्षागृह में मंगलवार की शाम शुभारंभ हुआ। पहले दिन मिथला के सेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर की कालजयी नाटक बटोही का मंचन हुआ। नाटक को नए अंदाज में ऋषिकेश सुलभ ने लिखा हैं और इसे प्रांगण, पटना के अभय सिंहा ने निर्देशित किया। नाटक में राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित नीलेश्वर मिश्रा ने बटोही की भूमिका निभाई। लोक संगीत और गीत से भरे इस नाटक में दर्शक लगभग ढेर घंटे तक गोता लगाते रहे।
नाटक के मुख्य पात्र बटोही अपने आप में यायावरी, छटपटाहट और रचनात्मक बेचैनी का प्रयाय है। नाटक में बटोही और कमला बबुनी सहित ऐसे कई थे जिन्होंने इस नाटक में अपने अभिनय से जान भर दिया।
नाटक में बटोही की पत्नी मनतुरनी को लेखक ने एक ऐसी स्त्री के रूप में रचने का प्रयास किया है, जो उपर से अनपढ़ दिखती है पर भीतर से बेहद संवेदनशील और सजग है। कमला बबनी का दुख भी भिखारी ठाकुर को सृजन के लिए मांजता है।
नाटक में तिवारी बहु, मोती बहु और बुचिया जैसी स्त्रियों के जीवन का हाहाकार भिखारी ठाकुर के मन-प्राण गूँजता रहता है और ढलता है शब्दों में।
नाटक में भिखारी ठाकुर की भूमिका में नीलेश्वर मिश्रा केंद्र में हैं, इसके अलावा रामानंद सिंह की भूमिका में मृत्युंजय प्रसाद, दलसिंगार ठाकुर की भूमिका में अनिल वर्मा, शिवकली की भूमिका में डा. अंजू चंद्रा सहित सोलह कलाकारों ने जान भरने का काम किया है।
मौके पर अतिथियों को महोत्सव के कोऑर्डिनेटर अमित रोशन ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अभिजीत कुमार मुन्ना ने किया। कार्यक्रम को संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के नाटक अनुभाग निलेश, कुमार दीपक, फोटो प्रलय खान एवं कार्यक्रम संचालन पवन झा प्रशासनिक गतिविधि अशोक कुमार, राहुल, सोमवीर, कुलदीप एवं सुरेंद्र सिंह देख रहे हैं।