बेगूसराय। 11 मार्च 2024
संगीत, नृत्य और नाटक की राष्ट्रीय अकादेमी, संगीत नाटक अकादेमी नई दिल्ली और जिला प्रशासन, बेगूसराय के सहयोग से 12-17 मार्च तक कंकौल स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में कला उत्सव का आयोजन किया गया है। इस उत्सव में संगीत नाटक अकादेमी पुरस्कार 2021 के सम्मानित कलाकारों द्वारा नाटक की प्रस्तुति की जायेगी। साथ ही सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव को लेकर सभी तैयारी पूरी की जा रही है। इस कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक अमित रौशन ने बताया की कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया की 12-17 मार्च 2024, संध्या 5 बजे प्रतिदिन प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में विभिन्न नाट्य संस्थाओं द्वारा नाटक का मंचन किया जाएगा।
![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2024/03/VideoCapture_20240311-192410-300x300.jpg)
12 मार्च को प्रांगण, पटना का नाटक बटोही का मंचन किया जाएगा। और दूसरा नाटक यूनाटेड अमेच्योर अर्टिस्ट, चेन्नई की परिस्थिति नाटक चारूकेसी (तमिल) का मंचन किया जाएगा। उसी तरह 13 मार्च को मनन नाट्य संस्था, भुवनेश्वर की प्रस्तुति नाटक पासांड पालभूत (उड़िया), 14 मार्च को युवा रंगमंच, रांची की प्रस्तिति नाटक क्या करेगा काज़ी (हिन्दी), 15 मार्च को हैदराबाद की प्रस्तुति, चंडीगढ़ और बारपेटा की भी प्रस्तुति होगी। इसके अलावा कई लोक नृत्य की भी प्रस्तुति होगी।